mahakumb

कनाडा में बिगड़े हालात...हिंदी फिल्म देखने पर हिंसा, 3 सिनेमाघरों के अंदर छोड़ा गया जहरीला गैस

Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Dec, 2023 11:01 AM

canada theaters hindi films  greater toronto vaughan

कनाडा में ग्रेटर टोरंटो के तीन अलग-अलग क्षेत्रों वॉन, ब्रौम्प्टन व सकारबरो में हिंदी फिल्में दिखाने वाले सिनेमाघरों में कुछ नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा अज्ञात पदार्थ छिड़के जाने के बाद दर्शकों को वहां से निकाला गया और उसके संपर्क में आने वाले कुछ...

टोरंटो : कनाडा में ग्रेटर टोरंटो के तीन अलग-अलग क्षेत्रों वॉन, ब्रौम्प्टन व सकारबरो में हिंदी फिल्में दिखाने वाले सिनेमाघरों में कुछ नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा अज्ञात पदार्थ छिड़के जाने के बाद दर्शकों को वहां से निकाला गया और उसके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों का इलाज किया गया।

यह घटना इस सप्ताह के शुरूआत की है। कनाडा की यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि ऐसी ही एक घटना मंगलवार को वॉन के एक सिनेमा परिसर में रात लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर हुई थी। पुलिस ने कहा कि मास्क और हुड पहने 2 व्यक्तियों ने एक सिनेमाघर में अज्ञात एवं एयरोसोल-आधारित एक पदार्थ हवा में छिड़क दिया जिसके बाद फिल्म देख रहे कई लोगों को खांसी आने लगी। पुलिस के अनुसार सिनेमाघर में इस घटना के समय लगभग 200 लोग अंदर थे। इस दौरान सिनेमाघर में एक हिंदी फिल्म दिखाई जा रही थी।

पुलिस ने कहा कि पदार्थ के संपर्क में आने के कारण कई लोगों को उपचार प्रदान किया गया और सिनेमाघर को खाली कराना पड़ा। इस छिड़काव के कारण किसी भी व्यक्ति की स्थिति गंभीर नहीं है। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही संदिग्ध भाग निकले। इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!