mahakumb

ट्रंप की टैरिफ धमकियों बाद कनाडा में अमेरिकी उत्पादों का बॉयकाट, 62% खरीदारी घटी

Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2025 04:40 PM

canadian distanced themselves from american products

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप की लगातार टैरिफ धमकियों ने कनाडा में तीव्र आक्रोश और असंतोष पैदा कर दिया है। 4 फरवरी को कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद...

Toronto: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप की लगातार टैरिफ धमकियों ने कनाडा में तीव्र आक्रोश और असंतोष पैदा कर दिया है। 4 फरवरी को कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ वार्ता के बाद इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया था। लेकिन 4 मार्च को  ट्रंप ने एक बार फिर 25% टैरिफ का ऐलान किया और 6 मार्च को उसे भी एक महीने के लिए टाल दिया। इस कदम ने कनाडा को अपनी आर्थिक स्थिति पर पुनः विचार करने को मजबूर कर दिया। कनाडा ने अपनी प्रतिक्रिया में अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिस पर कनाडाई जनता ने मजबूती से समर्थन दिया है। एक सर्वे के अनुसार, 70% कनाडाई नागरिक इन कदमों के पक्ष में हैं, जिससे यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। 

 

अमेरिकी उत्पादों  का बहिष्कार 
कनाडा में उपभोक्ताओं ने अमेरिकी उत्पादों का बॉयकाट शुरू कर दिया है जिसके चलते अमेरिकी उत्पादों की खरीद में भारी गिरावट आई है। लोग अमेरिकी टमाटर और सेब को छोड़कर इटली जैसे अन्य देशों से इन्हें मंगवाना शुरू कर चुके हैं। यहां तक कि दुकानदार भी कैलिफोर्निया के टमाटर की जगह इटली से आए टमाटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। ओंटारियो की एक ग्रॉसरी मार्ट की मालिक सारा क्लार्क ने कहा कि मैंने हमेशा अमेरिका के साथ अच्छे संबंधों को महत्व दिया, लेकिन अब ये टैरिफ मेरे लिए विश्वासघात जैसा प्रतीत होते हैं। अब, मैंने अपनी दुकान में केवल कनाडाई उत्पाद रखने का निर्णय लिया है, और ग्राहकों ने इसका समर्थन किया है।

 

 खरीदारी और यात्रा में बदलाव 
सर्वे के अनुसार, 63% कनाडाई नागरिकों ने अमेरिकी उत्पादों की खरीदारी में कमी की है, जबकि 62% ने ऑनलाइन खरीदारी भी घटा दी है। 52% ने अमेजन से कम ऑर्डर किए हैं और 50% ने अमेरिकी फास्ट फूड चेन से दूरी बना ली है। इसके अलावा, 30% लोगों ने अमेरिका में छुट्टियां मनाने की अपनी योजनाएं रद्द कर दी हैं, जिससे अमेरिका के साथ कनाडा के संबंधों में खटास आ गई है।

 

ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा की
वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। बढ़ती अलोकप्रियता और पार्टी के आंतरिक दबाव के कारण ट्रूडो ने 9 मार्च को अपनी इस्तीफे की घोषणा की। अब, लिबरल पार्टी ने उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रेस में सबसे आगे पूर्व बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर मार्क कार्नी हैं, साथ ही पूर्व विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और पूर्व कैबिनेट मंत्री करीना गोल्ड भी इस पद के दावेदार हैं।

 

 कनाडा में बढ़ती राष्ट्रवाद की भावना  
ट्रम्प की बार-बार की धमकियों के बाद कनाडा में राष्ट्रवाद की भावना तेजी से बढ़ी है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कनाडाई उत्पादों को समर्थन देने की अपील से उनकी लिबरल पार्टी को फायदा हुआ है। लिबरल पार्टी अब कंजरवेटिव पार्टी से 2% आगे निकल चुकी है। हालांकि, 80% कनाडावासियों का मानना है कि ट्रूडो को अब अपना पद छोड़ देना चाहिए।

 

 चीन का कनाडा पर जवाबी टैरिफ  
चीन ने कनाडा के कृषि और खाद्य उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है। यह कदम कनाडा द्वारा चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों और इस्पात व एल्युमीनियम पर शुल्क लगाने के बाद उठाया गया है। 20 मार्च से यह शुल्क लागू होगा, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव और बढ़ सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!