Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2024 11:15 AM
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर टैरिफ लगाने की चेतावनी के जवाब में कनाडा ने कड़ा रुख अपनाया है। ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा है कि ...
Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर टैरिफ लगाने की चेतावनी के जवाब में कनाडा ने कड़ा रुख अपनाया है। ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा है कि यदि अमेरिका ने टैरिफ लगाया, तो कनाडा मिशिगन, न्यूयॉर्क और विस्कॉन्सिन जैसे राज्यों को बिजली आपूर्ति रोकने पर विचार कर सकता है। कनाडा का यह रुख अमेरिका के लिए एक कड़ा संदेश है कि वह टैरिफ जैसे कठोर कदमों को सहन नहीं करेगा। फोर्ड ने कहा कि ऐसा कोई भी कदम दोनों देशों के लिए नुकसानदायक होगा, लेकिन कनाडा को अपने विकल्पों पर विचार करना होगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इससे कनाडाई नागरिकों को भी परेशानी होगी, लेकिन अमेरिकियों को इसका असर जरूर महसूस होगा।
कनाडा अमेरिका को हाइड्रोपावर का एक बड़ा हिस्सा निर्यात करता है। 2023 में, अमेरिका ने कनाडा से लगभग 33.2 मिलियन मेगावाट घंटे बिजली आयात की, जो उसकी कुल बिजली खपत का 1% से भी कम है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली आपूर्ति रोकने जैसे कदम उठाने के लिए कनाडा की संघीय सरकार की अनुमति आवश्यक होगी। साथ ही, इस तरह के किसी भी कदम से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा कि भले ही अमेरिका में कनाडा से आयातित बिजली का योगदान मामूली हो, लेकिन इसकी कमी से मिशिगन और न्यूयॉर्क जैसे राज्यों में बिजली दरों में वृद्धि हो सकती है। इससे उपभोक्ताओं और व्यवसायों को वित्तीय झटका लग सकता है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को अब इस मुद्दे पर रणनीतिक और संतुलित फैसला लेना होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रूडो सरकार व्यापार युद्ध को टालने की कोशिश करेगी, क्योंकि इससे सीमा के दोनों ओर लोगों को नुकसान होगा।