कनाडाई पत्रकार का खुलासा- ट्रूडो के जाने से देश की जनता बेहद खुश, लोगों को अब बेहतर भविष्य की उम्मीद

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jan, 2025 06:58 PM

canadians quite happy to just be done with trudeau

कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता में कमियां साफ दिख चुकी हैं, और कनाडाई जनता उनके पद...

International Desk: कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता में कमियां साफ दिख चुकी हैं, और कनाडाई जनता उनके पद छोड़ने से राहत महसूस कर रही है। बोर्डमैन ने ट्रूडो के कार्यकाल की आलोचना करते हुए खासतौर पर कनाडा-अमेरिका संबंधों को लेकर उनकी नीतियों को असफल बताया। एक इंटरव्यू में बोर्डमैन ने कहा,  “कनाडा में लोग इस बात से खुश हैं कि जस्टिन ट्रूडो ने आखिरकार कैमरे के सामने आकर स्वीकार किया कि उन्होंने असफलता का सामना किया। खुद को महान प्रधानमंत्री बताने वाले ट्रूडो का जाना उनकी विफलताओं का स्पष्ट संकेत है।” जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया है, हालांकि वह तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता।

 

बोर्डमैन ने अनुमान लगाया कि ट्रूडो जून में कनाडा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन तक पद पर बने रहना चाहते हैं, क्योंकि वह "जी7 के अध्यक्ष" बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं।  बोर्डमैन ने कहा,  “ट्रूडो हमेशा घरेलू प्रशासन की तुलना में अंतरराष्ट्रीय पहचान पर अधिक ध्यान केंद्रित करते रहे हैं। वह वैश्विक मंच पर खड़े होकर खुद को जी7 का अध्यक्ष कहलाना चाहते हैं।” डैनियल बोर्डमैन ने ट्रूडो के कार्यकाल में कनाडा-अमेरिका संबंधों की बिगड़ती स्थिति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रूडो की नीतियों ने खासतौर पर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच तनाव पैदा किया। 

 

बोर्डमैन ने कहा, “विदेश नीति का सामान्य नियम है कि आप अपने सहयोगी देशों के आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करते, लेकिन ट्रूडो ने इस सिद्धांत की अनदेखी की। अगर ट्रंप दोबारा सत्ता में आते हैं, तो कनाडा को विश्वास बहाल करने और व्यापार समझौतों पर फिर से बातचीत करने की जरूरत होगी।”  बोर्डमैन ने लिबरल पार्टी के भीतर गुटबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी में पूर्व उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड जैसे नेताओं के अलग-अलग गुट हैं, और ट्रूडो का इस्तीफा महज समय खरीदने की कोशिश है। उन्होंने कहा, “पार्टी बुरी तरह बंटी हुई है। ट्रूडो का पद पर बने रहना इस गुटबाजी को कुछ समय के लिए टालने की कोशिश है।”  

 

डैनियल बोर्डमैन ने ट्रूडो के भविष्य को लेकर कहा कि वह अब जलवायु परिवर्तन और सामाजिक कारणों पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठनों में शामिल हो सकते हैं।  उन्होंने कहा, “ट्रूडो ग्रेटा थनबर्ग जैसी शख्सियतों को आदर्श मानते हैं और एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं, जहां वह बिना जवाबदेही के वैश्विक मुद्दों पर काम कर सकें।”  बोर्डमैन ने कनाडा के भविष्य को लेकर उम्मीद जताई कि कंजरवेटिव नेतृत्व के तहत ऊर्जा नीतियों और अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों में सुधार हो सकता है।  उन्होंने कहा,  “प्रो-बिजनेस नेतृत्व के साथ कनाडा और अमेरिका दोनों में रुके हुए प्रोजेक्ट, जैसे कि कीस्टोन पाइपलाइन, आगे बढ़ सकते हैं। इससे आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।”   
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!