Edited By Tanuja,Updated: 14 Aug, 2022 12:10 PM
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर एक शख्स द्वारा अचानक फायरिंग करने से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने हमला करने वाले व्यक्ति...
इंटरनेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर एक शख्स द्वारा अचानक फायरिंग करने से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए है। फायरिंग में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एहतियातन एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है और उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।
पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा इस वारदात को आरोपी ने अकेले ही अंजाम दिया है। हालांकि इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने आरोपी से एक गन भी बरामद की है।इसके साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिनकी बारीकी से जांच की जाएगी। एसीटी पुलिसि ने कहा कि मुख्य टर्मिनल वाली बिल्डिंग में करीब डेढ़ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी।
फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे लेकिन गनीमत रही कि कोई भी इस हमले में घायल नहीं हुआ। पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर टर्मिनल को खाली करा लिया गया है और स्थिति नियंत्रित है और लोगों से इस समय हवाईअड्डे पर नहीं आने को कहा है।