ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर फायरिंग से अफरातफरी; कई उड़ाने रद्द, हमलावर गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 14 Aug, 2022 12:10 PM

canberra airport shooting man arrested gun seized after shots fired

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर  एक शख्स द्वारा अचानक फायरिंग करने से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने हमला करने वाले व्यक्ति...

इंटरनेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर  एक शख्स द्वारा अचानक फायरिंग करने से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए है। फायरिंग में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एहतियातन एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है और  उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। 

PunjabKesari

पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा इस वारदात को आरोपी ने अकेले ही अंजाम दिया है।  हालांकि इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।  पुलिस ने आरोपी  से एक गन भी बरामद की है।इसके साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिनकी बारीकी से जांच की जाएगी। एसीटी पुलिसि ने कहा कि मुख्य टर्मिनल वाली बिल्डिंग में करीब डेढ़ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी।

 

फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे लेकिन गनीमत रही कि कोई भी इस हमले में घायल नहीं हुआ। पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर टर्मिनल को खाली करा लिया गया है और स्थिति नियंत्रित है और लोगों से इस समय हवाईअड्डे पर नहीं आने को कहा है। 
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!