mahakumb

विमान में 24 घंटे तक सफर करती रही बिल्ली, 3 बार घूम आई न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ! मालकिन की अटकी रही सांसें

Edited By Tanuja,Updated: 23 Jan, 2025 06:03 PM

cat mistakenly left on a plane and becomes a frequent flyer

न्यूजीलैंड से  एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बिल्ली 24 घंटे में तीन बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच...

International Desk: न्यूजीलैंड से  एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बिल्ली 24 घंटे में तीन बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यात्रा कर आई। यह कहानी एक मेन कून बिल्ली, मिटेंस, की है, जो अपने मालिक के साथ अपने नए घर जाने के लिए तैयार थी, लेकिन एक लापरवाही की वजह से उसकी यात्रा एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई। 13 जनवरी को, मिटेंस को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने नए घर के लिए भेजा गया। उसके मालिक, मार्गो नेस, ने उसकी सुरक्षित यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की थीं। लेकिन जब विमान ने उड़ान भरी, तो मिटेंस का पिंजरा गलती से विमान के कार्गो होल्ड में छूट गया। इससे मिटेंस की यात्रा एक अनोखे और अविश्वसनीय मोड़ पर पहुंच गई।


PunjabKesari

जब मिटेंस का मालिक, मार्गो नेस, ने विमान से बिल्ली को उतारने का इंतजार किया, तो तीन घंटे बाद भी मिटेंस का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। ग्राउंड स्टाफ ने जानकारी दी कि विमान वापस न्यूजीलैंड लौट आया है और मिटेंस अभी भी उसके कार्गो होल्ड में मौजूद है। इससे मिटेंस की यात्रा और भी जटिल हो गई, जिसमें वह 24 घंटे में तीन बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यात्रा कर गई। जब नेस को इस घटना का पता चला, तो वह हैरान रह गईं। एयर न्यूजीलैंड के पायलट को उड़ान के दौरान बिल्ली के बारे में सूचना दी गई थी, और उन्होंने कार्गो होल्ड में हीटिंग चालू कर दी थी ताकि मिटेंस सुरक्षित और आरामदायक रह सके। यह एक बड़ी राहत थी कि मिटेंस को कोई हानि नहीं हुई थी, लेकिन यह घटना ने सभी को हैरान कर दिया था।


PunjabKesari

जब मिटेंस को आखिरकार नेस के पास लाया गया, तो उसका वजन थोड़ा कम हो गया था, लेकिन उसे कोई हानि नहीं हुई थी। नेस ने कहा कि मिटेंस उनसे मिलकर उनके गले लग गई और सबसे बड़ी झप्पी दी। यह उनके लिए एक बेहद राहत भरा क्षण था। एयरलाइन ने इस घटना के लिए माफी मांगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। मिटेंस की यह अनोखी यात्रा सभी के लिए एक महत्वपूर्ण सबक बन गई है कि कैसे लापरवाही से बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!