चीन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन कर ली तैयार, मेजर जनरल को लगाया पहला इंजेक्शन

Edited By Tanuja,Updated: 05 Mar, 2020 04:50 PM

china claimed to invent vaccine of covid 19a doctor injected herself

Coronavirus Vaccine: चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस देखते ही देखते अब लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन में इस वायरस ने लगभग ...

बीजिंगः चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस देखते ही देखते अब लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन में इस वायरस ने लगभग 300 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है व 80,000 लोग संक्रमित है। अब चीन ने इस बात का दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के लिए एक वैक्सीन खोज निकाली है। चीन की सेना की मेडिकल टीम बीते एक महीने से वुहान में पीपुल्स लिबरेशन ऑर्मी की मेडिकल विशेषज्ञ शेन वेई की लीडरशिप में यह वैक्सीन तैयार की गई है। दुनिया के पहले नए कोरोना वायरस वैक्सीन का टेस्ट  आविष्कारक शेन वेई के बाएं हाथ में वैक्सीन को इंजेक्ट  करके किया गया। शेन वेई चीनी सेना की वही मेजर जनरल हैं जिन्होंने कुछ साल पहले सार्स (SARS) और इबोला जैसे खतरनाक वायरस से बचने की वैक्सीन बनाई थी और पूरी दुनिया को उनके खतरों से बचाया था।

PunjabKesari

दिन-रात की मेहनत के बाद तैयार हुई वैक्सीन: शेन वेई

चीनी ऑर्मी की मेजर जनरल शेन (58) ने चीनी मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने किस तरह से रातों दिन एक करके इस कल्याणकारी वैक्सीन का निर्माण किया है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चीन की इस मेडिकल टीम ने किसी बड़ी महामारी के इलाज के लिए ऐसा काम किया हो। इसके पहले साल 2002 में सार्स फैलने के दौरान और साल 2014 में इबोला वायरस से निपटने के लिए शेन की इस टीम ने कई मेडिसिनस और वैक्सीन का निर्माण किया था। शेन और उनकी टीम ने मिलकर मिलिट्री मेडिकल साइंस अकादमी ने ऐसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए वायरस की जांच के लिए किट तैयार की थी।

PunjabKesari

कोरोना की वैक्सीन के लिए लगभग 600 लोगों की टीमों ने किया काम

बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि यह चीन की एक बहुत प्रतिष्ठित अकादमी है जिसमें 26 विशेषज्ञ हैं और 50 से भी ज्यादा वैज्ञानिक इनके अलावा इस टीम में 500 से भी ज्यादा अनुभवी लोग शामिल हैं जो अलग-अलग कामों के लिए जाने जाते हैं। चीन ने वैक्सीन के निर्माण के बाद इस बात का भी दावा किया है कि जल्दी ही यह वैक्सीन आम लोगों के लिए भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे कोरोना के आतंक को आसानी से निपटाया जा सकेगा।

PunjabKesari

सोशल मीडिया में खुशी की लहर

कोरोना वायरस की वैक्सीन तलाश लेने की खबर फैलते ही चीन की सोशल मीडिया में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने इसकी कामयाबी के बारे में ढेर सारे संदेश पोस्ट किए। शेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वैसे तो दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे हैं, खुद अमेरिकी राषट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी जनवरी में दावा किया था कि कुछ महीनों में यह वैक्सीन आ जाएगी। लेकिन एक महीने की कड़ी मेहनत के दौरान ही यह कामयाबी मिल गई, यह बेशक हमारे लिए बेहद राहत की बात है। हमें पूरा भरोसा है कि अब हम जल्द से जल्द कोरोना से अपनी जंग जीत लेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!