Edited By Tanuja,Updated: 29 Sep, 2024 07:17 PM
इजराइली बमबारी में ईरान समर्थित हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) की मौत के बाद चीन (China) ने रविवार को...
Bejing: इजराइली बमबारी में ईरान समर्थित हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) की मौत के बाद चीन (China) ने रविवार को ‘‘संबंधित पक्षों खासकर इजराइल'' से पश्चिम एशिया (West Asia) में संघर्ष को अनियंत्रित होने से रोकने के लिए तनाव घटाने के वास्ते तुरंत कार्रवाई करने का आह्वान किया। चीन के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘चीन इस घटना पर करीबी नजर रख रहा है और क्षेत्र में तनाव बढ़ने से काफी चिंतित है।"
इसके अलावा चीन ने भी एक सलाह जारी करके अपने नागरिकों से संघर्ष तेज होने के कारण लेबनान (Lebanon) की यात्रा न करने के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘चीन, लेबनान की संप्रभुता और सुरक्षा के उल्लंघन का विरोध करता है, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का विरोध और निंदा करता है और ऐसे किसी भी कदम का विरोध करता है जो शत्रुता को बढ़ावा देता है और क्षेत्रीय तनाव बढ़ाता है।''
बयान के अनुसार, नसरल्ला की हत्या का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना चीन ने संबंधित पक्षों विशेष रूप से इजराइल(Israel) से स्थिति को शांत करने और संघर्ष को बढ़ने या नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करता है। नसरल्ला की मौत को उसके मुख्य समर्थक ईरान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। तेहरान से प्राप्त खबरों के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि नसरल्ला की मौत का बदला लिया जाएगा। फिलहाल खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। खामेनेई ने नसरल्ला की मौत के बाद पांच दिनों के सार्वजनिक शोक की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः - विदेशी निवेशकों का भारत पर बढ़ा भरोसा, भारतीय शेयर बाजार में हुआ FPI का रिकॉर्ड तोड़ निवेश
अबू धाबी में IIFA Award जीतने पर शाहरुख खान बोले- "मुझे पुरस्कारों का लालच, वापसी करके अच्छा लगा"
पाकिस्तान की संप्रभुता पर बड़ा सवालः PAK ग्वादर बंदरगाह पर सैन्य अड्डा बनाने की योजना बना रहा चीन