सीरिया की सेना ने शीर्ष पदों पर नियुक्त किए उइगर, चीन ने जताई कड़ी आपत्ति

Edited By Tanuja,Updated: 09 Jan, 2025 04:03 PM

china concerned over new syrian regime appointing uygur

सीरिया की सेना ने हाल ही में कुछ उइगर मुसलमानों को अपने उच्च पदों पर नियुक्त किया है, जिसे लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है। उइगर मुस्लिम, जो मुख्य रूप से चीन के शिंजियांग क्षेत्र से...

Bejing: सीरिया की सेना ने हाल ही में कुछ उइगर मुसलमानों को अपने उच्च पदों पर नियुक्त किया है, जिसे लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है। उइगर मुस्लिम, जो मुख्य रूप से चीन के शिंजियांग क्षेत्र से हैं, लंबे समय से चीन के शासन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, और उन्हें आतंकवादी या अलगाववादी के रूप में देखा जाता है। चीन का आरोप है कि सीरिया में नियुक्त किए गए उइगर चीन के खिलाफ काम कर रहे हैं, और यह एक संवेदनशील राजनीतिक मुद्दा बन गया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने यह कदम उस समय उठाया है जब वे अपनी सेना और सुरक्षा बलों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां विद्रोहियों का प्रभाव है। उइगर समुदाय के सदस्यों को सीरिया की सेना में शामिल करने का उद्देश्य उनकी सैन्य रणनीतिक क्षमताओं का उपयोग करना बताया गया है। हालांकि, इस कदम को लेकर चीन का कहना है कि यह उनके राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है और वे इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे।

 

चीन ने सीरिया के इस कदम के विरोध में सख्त बयान जारी किया है और सीरिया से इन उइगर सैनिकों को निष्कासित करने की मांग की है। इसके अलावा, चीन ने अपनी नीतियों के तहत यह भी कहा कि वे ऐसे देशों के साथ अपने रिश्तों को फिर से देखेंगे जो उइगरों के मुद्दे पर उनके खिलाफ काम कर रहे हैं।  चीन ने उइगर चरमपंथियों के प्रतिबंधित समूह ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) के सदस्यों समेत विदेशी चरमपंथियों को सीरिया की सेना में उच्च पदों पर नियुक्त किए जाने पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि ETIM  आतंकवादी संगठन है और शिनजियांग प्रांत के कई शहरों में हुए हमलों का दोषी  है।  संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने बुधवार को सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान इस बारे में चिंता जताई।

 

कांग ने कहा कि चीन उन खबरों को लेकर बहुत चिंतित है, जिनमें कहा गया है कि सीरियाई सेना ने हाल ही में कई विदेशी आतंकियों को उच्च पदों पर नियुक्त किया है, जिनमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी यानी ईटीआईएम की परिषद का प्रमुख भी शामिल है। यहां सरकारी मीडिया में आई खबरों के अनुसार उन्होंने सीरिया से आतंकवाद-रोधी दायित्वों को पूरा करने तथा किसी भी आतंकवादी समूह को, अन्य देशों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए सीरियाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोकने का आह्वान किया। सीरिया से आ रहीं खबरों के अनुसार, अहमद अल-शरा के नेतृत्व वाली नयी सरकार ने 50 नए सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिनमें  ETIM  के लड़ाके समेत छह विदेशी लड़ाके शामिल हैं। यह विवाद सीरिया और चीन के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है। इस समय, चीन अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि को प्रभावित करने से बचने के लिए अपनी नीतियों में और अधिक कड़ाई लाने पर जोर दे सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!