दक्षिण चीन सागर में बढ़ा तनाव, चीन ने फिलीपीन तट के पास विमानवाहक पोत किया तैनात

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jul, 2024 05:24 PM

china deploys aircraft carrier off philippine coast amid tensions

चीन ने अपने दूसरे विमान वाहक पोत ‘शेनडोंग' को फिलीपीन तट के नजदीक तैनात किया है और इसे इलाके में गश्त करते देखा गया है। चीन ने यह कदम...

बीजिंग: चीन ने अपने दूसरे विमान वाहक पोत ‘शेनडोंग' को फिलीपीन तट के नजदीक तैनात किया है और इसे इलाके में गश्त करते देखा गया है। चीन ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब फिलीपीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर के एक क्षेत्र पर दावा किया है, जिसपर बीजिंग भी अपना दावा करता है। चीन के सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स' समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, विमानवाहक पोत शेनडोंग, फिलीपीन के जलक्षेत्र में गश्त करता देखा गया।

 

यह चीनी द्वीपों और टापुओं पर ‘निरंतर फिलीपीन के उकसावे' के खिलाफ एक प्रतिरोध के रूप में कार्य करता है। चीनी विशेषज्ञों के हवाले से अखबार ने कहा कि विमानवाहक पोत संभवतः एक निर्धारित अभ्यास पर है, जो इसे पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में संभावित सुदूर समुद्री यात्रा के लिए भी तैयार कर सकता है।

 

शेनडोंग की तैनाती जनवादी मुक्ति सेना (पीएलए) द्वारा दक्षिण चीन सागर में बड़े और मध्यम विध्वंसक पोत सहित प्रमुख युद्धपोतों के साथ-साथ जल व थल पर जाने में सक्षम मुख्य जहाज को तैनात करने के बाद हुई है। यह कदम चीन का फिलीपीन के साथ समुद्र क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने के मद्देनजर उठाया गया है।   

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!