चीन ने मानवयुक्त स्पेसशिप Shenzhou-19 किया लॉन्च

Edited By Pardeep,Updated: 30 Oct, 2024 06:21 AM

china launched manned spaceship shenzhou 19

चीन ने अपना स्पेस मिशन शेनझोउ-19 बुधवार को लॉन्च किया। इस मिशन के तहत चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के मिशन के लिए अपने स्पेस स्टेशन भेजा। इस मिशन में ऐतिहासिक बात यह है कि चीन की पहली महिला स्पेस इंजीनियर ने इस मिशन में उड़ान भरी है।

इंटरनेशनल डेस्कः चीन ने अपना स्पेस मिशन शेनझोउ-19 बुधवार को लॉन्च किया। इस मिशन के तहत चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के मिशन के लिए अपने स्पेस स्टेशन भेजा। इस मिशन में ऐतिहासिक बात यह है कि चीन की पहली महिला स्पेस इंजीनियर ने इस मिशन में उड़ान भरी है। 

चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) (China Manned Space Agency) (CMSA) ने कहा, उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सुबह 4:27 बजे (बीजिंग समय) में इस मिशन ने उड़ान भरी। मिशन के लॉन्च होने के 10 मिनट बाद शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान रॉकेट से अलग हो गया और अपनी निर्धारित ऑर्बिट में दाखिल हो गया। सीएमएसए ने बताया कि सभी एस्ट्रोनॉट्स बिल्कुल ठीक हैं और लॉन्च पूरी तरह से सफल रहा।

नझोउ-19 चालक दल में मिशन कमांडर काई ज़ुज़े, और एस्ट्रोनॉट्स सोंग लिंगडोंग और वांग हाओज़े शामिल हैं। काई ज़ुज़े एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं,इससे पहले साल 2022 में उन्होंने शेनझोउ-14 मिशन में भी स्पेस की यात्रा की थी. चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के तीसरे बैच का हिस्सा सोंग और वांग, अंतरिक्ष में पहली बार कदम रखने जा रही हैं, दोनों का जन्म 1990 के दशक में हुआ था। एजेंसी ने कहा कि वांग फिलहाल चीन की एकमात्र महिला अंतरिक्ष इंजीनियर हैं और स्पेस मिशन में शामिल होने वाली तीसरी चीनी महिला हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!