Edited By Tanuja,Updated: 28 Dec, 2024 04:47 PM
व्हाइट हाउस की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि नौवीं अमेरिकी दूरसंचार कंपनी को चीनी जासूसी अभियान के तहत हैक कर लिया गया है, जिससे बीजिंग में बैठे अधिकारियों को अज्ञात संख्या में ...
Washington: व्हाइट हाउस की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि नौवीं अमेरिकी दूरसंचार कंपनी को चीनी जासूसी अभियान के तहत हैक कर लिया गया है, जिससे बीजिंग में बैठे अधिकारियों को अज्ञात संख्या में अमेरिकियों के निजी संदेशों और फोन पर हुई बातचीत के बारे में जानकारी मिल गई है। बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने इस महीने कहा था कि कम से कम आठ दूरसंचार कंपनियां और दर्जनों देश ‘साल्ट टाइफून' के नाम से जाने जाने वाले चीनी हैकिंग हमले से प्रभावित हुए हैं। इस बीच, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि चीनी हमले की शिकार नौवीं दूरसंचार कंपनी की पहचान हुई है।
अधिकारियों ने कहा है कि हैकरों ने दूरसंचार कंपनियों के नेटवर्क में सेंध लगाकर ग्राहकों के कॉल रिकॉर्ड हासिल किए और सीमित संख्या में व्यक्तियों के निजी संचार तक पहुंच बनाई है। हालांकि एफबीआई ने सार्वजनिक रूप से किसी भी पीड़ित की पहचान नहीं की है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारी और प्रमुख राजनीतिक हस्तियां उन लोगों में शामिल हैं जिनके संचार तक पहुंच बनाई गई थी। न्यूबर्गर ने शुक्रवार को कहा कि अधिकारियों को अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिली है कि कुल मिलाकर कितने अमेरिकी ‘साल्ट टाइफून' से प्रभावित हुए हैं।