Edited By Tanuja,Updated: 01 Jul, 2024 02:13 PM
चीन का रॉकेट तियानलोंग-3 रविवार को परीक्षण के दौरान लांच होने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। रॉकेट लांच करने वाली कंपनी स्पेस पायनियर के...
बीजिंगः चीन का रॉकेट तियानलोंग-3 रविवार को परीक्षण के दौरान लांच होने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। रॉकेट लांच करने वाली कंपनी स्पेस पायनियर के हवाले से CNN ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना तब हुई जब तियानलोंग-3 रॉकेट का पहला चरण संरचनात्मक विफलता के कारण गोंगयी शहर के एक पहाड़ी इलाके में जा गिरा।
स्पेस पायनियर ने बयान जारी करते हुए बताया कि रॉकेट बॉडी और परीक्षण प्लेटफॉर्म के बीच कनेक्शन विफल हो गया था, जिससे पहले चरण का रॉकेट लॉन्च पैड से अलग हो गया। यह दुर्घटना चीन के चांग’ई-6 चंद्र मॉड्यूल के अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटने के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जहां इसने चंद्रमा के सुदूर हिस्से से पहली बार नमूने एकत्र किए थे। रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ रॉकेट तियानलोंग-3 एक बड़ा तरल वाहक रॉकेट है। इसे चीन के सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क के निर्माण में मदद के लिए बनाया गया था। स्पेस पायनियर वाणिज्यिक रॉकेट क्षेत्र में काफी जानी मानी कंपनी है, जो कि तरल-प्रणोदक रॉकेटों बनाने में माहिर है।
स्पेस पायनियर, जिसे बीजिंग तियानबिंग टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है। 2023 में स्पेस पायनियर ने अपने तियानलोंग -2 रॉकेट सफलतापूर्वक लांच किया था। CNN के अनुसार अप्रैल 2023 में, स्पेस पायनियर ने अपने तियानलोंग -2 रॉकेट को सफलतापूर्वक लांच किया था, जो तरल वाहक रॉकेट को कक्षा में भेजने वाला चीन का पहला वाणिज्यिक लॉन्च ऑपरेटर बन गया था।स्पेस पायनियर का दावा है कि तियानलोंग -3 का प्रदर्शन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के बराबर है, यह रॉकेट की पहली सफल उड़ान के बाद प्रति वर्ष 30 से अधिक बार रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम होगा।