कोरी बुकर ने सीनेट में रचा नया इतिहास, ट्रंप के खिलाफ लगातार 25 घंटे खड़े रहकर निकाली भड़ास (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 02 Apr, 2025 12:13 PM

cory booker breaks senate record with a 25 hour speech

अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर (Cory Booker) ने लगातार कई  घंटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भड़ास निकाल कर इतिहास रच दिया...

Washington: अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर (Cory Booker) ने लगातार कई  घंटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भड़ास निकाल कर इतिहास रच दिया। उन्होंने  ट्रंप के फैसलों के खिलाफ 25 घंटे और 5 मिनट तक लगातार भाषण दिया। इस मैराथन स्पीच के साथ उन्होंने 1957 में सीनेटर स्टॉर्म थर्मंड के 24 घंटे और 18 मिनट के भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  

 

कैसे दिया बुकर ने 25 घंटे का भाषण?
बुकर ने सोमवार शाम 6:59 बजे अपना भाषण शुरू किया और मंगलवार रात 8:05 बजे खत्म किया। इस दौरान उन्होंने ट्रंप की विदेश नीति, मेडिकेड में कटौती की योजना, नस्लवाद, वोटिंग अधिकारों और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर कड़ा प्रहार किया। बुकर ने इन नियमों का पालन करते हुए भाषण से पहले उपवास रखा और एक रात पहले कोई भी पेय पदार्थ लेना बंद कर दिया। साथी डेमोक्रेट सीनेटर बीच-बीच में सवाल पूछते रहे ताकि उन्हें सांस लेने का मौका मिल सके।

 

सीनेट के सख्त नियम

  •  सीनेटर को पूरे भाषण के दौरान खड़े रहना जरूरी होता है।
  •   बैठना, चैंबर छोड़ना या वॉशरूम जाना मना होता है।
  •  उन्हें लगातार बोलते रहना पड़ता है।
     


बुकर का समर्थन और विरोध  

  • इस ऐतिहासिक भाषण पर डेमोक्रेट्स ने बुकर की जमकर सराहना की।
  • सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शुमर ने इसे "अद्भुत" बताया।
  • NAACP अध्यक्ष डेरिक जॉनसन ने इसे "साहसिक कदम" करार दिया।
  • रिपब्लिकन नेताओं ने इसे "पब्लिसिटी स्टंट" बताया।

 

कौन हैं कोरी बुकर? 
बुकर का जन्म वॉशिंगटन में हुआ, लेकिन उनका पालन-पोषण न्यूजर्सी में हुआ।
 55 वर्षीय अश्वेत सीनेटर येल लॉ स्कूल और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं।
  वे गरीब परिवारों के लिए न्यायिक सहायता प्रदान करने वाले वकील भी रहे।
 2013 तक न्यूयॉर्क के मेयर रहे और शहर के विकास में अहम योगदान दिया।
कोरी बुकर का यह ऐतिहासिक भाषण अमेरिकी राजनीति में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!