Edited By Tanuja,Updated: 27 Jan, 2025 04:05 PM
अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) ने कोरोना वायरस को लेकर नया खुलासा किया है । CIA का मानना है कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति प्रयोगशाला से ही हुई ...
Washington: अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) ने कोरोना वायरस को लेकर नया खुलासा किया है । CIA का मानना है कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति प्रयोगशाला से ही हुई है और इसे दुनिया में जानबूझकर फैलाया गया। CIA के एक आकलन के अनुसार, यह आशंका चीन पर उंगली उठाती है, हालांकि खुफिया एजेंसी को अपने निष्कर्षों पर पूर्ण विश्वास नहीं है। यह निष्कर्ष किसी नयी खुफिया जानकारी का परिणाम नहीं है, तथा शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन और पूर्व CIA निदेशक विलियम बर्न्स के आदेश पर पूरी की गई है।
ये भी पढ़ेंः-विदेश सचिव मिसरी ने चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात, वांग बोले-दोनों देश शक के बजाय प्रतिबद्धता से करें काम
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुने गए जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर इस रिपोर्ट को शनिवार को सार्वजनिक किया गया। CIA का सूक्ष्म निष्कर्षों के आधार पर मानना है कि साक्ष्यों की समग्रता से यह पता चलता है कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक उत्पत्ति की तुलना में प्रयोगशाला में होने की अधिक आशंका है।
ये भी पढ़ेंः- अमानवीयः हाथ-पैर बांध बिना AC विमान में अमेरिका से वापस भेजे जा रहे अप्रवासी, बीमार बच्चे भी शामिल (VIDEO)
CIA के प्रमुख रैटक्लिफ ने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘‘मुझे अपने पहले दिन ही बाइडेन प्रशासन में वास्तव में हुए एक आकलन को सार्वजनिक करने का अवसर मिला। इसलिए इस पर राजनीतिक होने का आरोप नहीं लगाया जा सकता।'' उन्होंने कहा कि CIA ने यह आकलन किया है कि दुनिया भर में इतनी तबाही मचाने वाली इस महामारी का सबसे संभावित कारण वुहान में एक प्रयोगशाला से संबंधित घटना थी। ‘‘और इसलिए हम आगे भी इसकी जांच जारी रखेंगे।''