नहीं देखा होगा आग का ऐसा विनाशकारी मजंर; लॉस एंजेलिस में अब तक 11 लोगों की मौत, 10 हजार इमारतें खाक व अरबों का नुकसान (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 11 Jan, 2025 12:52 PM

devastating fire in los angeles kills 11 people destroys 10 000 buildings

कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेलिस में जंगलों में भड़की विनाशकारी आग से अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 10,000 से ज्यादा घर और व्यवसाय जलकर राख हो ...

International news: कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेलिस में जंगलों में भड़की विनाशकारी आग से अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 10,000 से ज्यादा घर और व्यवसाय जलकर राख हो गए हैं, और लगभग 1,79,000 लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसके अलावा 3 लाख से अधिक लोग बिजली के बिना जीवन जीने को मजबूर हैं। लॉस एंजेलिस की यह आग कैलिफ़ोर्निया के इतिहास की सबसे विनाशकारी आगों में से एक मानी जा रही है। यह आग सबसे पहले मंगलवार सुबह पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके से शुरू हुई, जो उत्तर-पश्चिम लॉस एंजेलिस का हिस्सा है।

 

 

महज़ 10 एकड़ में लगी आग ने कुछ ही घंटों में 2,900 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। अब तक यह 29,000 एकड़ जमीन को तबाह कर चुकी है। तेज़ हवाओं और सूखे मौसम ने आग को और भी भड़काया। विशेषज्ञों ने सेंटा एना हवाओं को इस आग के भड़कने की मुख्य वजह बताया है। ये हवाएं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं और जंगलों में आग फैलाने का बड़ा कारण बनती हैं। इन हवाओं के चलते आग तेजी से कई इलाकों में फैल गई, जिसमें ईटन, हर्स्ट, और एक्टन जैसे इलाके शामिल हैं।  इस आग से करीब 8 बिलियन डॉलर (68,000 करोड़ रुपये) का आर्थिक नुकसान हो चुका है।

PunjabKesari

 

 

पानी की कमी और पुरानी जल आपूर्ति पाइपलाइन की समस्याओं ने आग बुझाने में रुकावटें डाली हैं। अग्निशमन विभाग लगातार टैंकरों की संख्या बढ़ा रहा है, लेकिन तेज़ हवाओं के कारण स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है और कई नामी हस्तियों के घर जलकर खाक हो गए हैं, जिनमें पेरिस हिल्टन और बिली क्रिस्टल के घर भी शामिल हैं।   इस विनाशकारी आग का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ऑस्कर नॉमिनेशन की वोटिंग की समय सीमा को बढ़ाकर 14 जनवरी कर दिया है।

PunjabKesari

  


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!