Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Mar, 2025 01:26 PM

सिंगापुर में बसे भारतीय मूल के प्रसन्ना शंकरनारायणन और उनकी पत्नी दिव्या शशिधर के बीच रिश्तों में गंभीर विवाद हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है।
इंटरनेशनल डेस्क: सिंगापुर में बसे भारतीय मूल के प्रसन्ना शंकरनारायणन और उनकी पत्नी दिव्या शशिधर के बीच रिश्तों में गंभीर विवाद हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है।
प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक का ऐलान करते हुए लिखा कि वह चेन्नई पुलिस से छिपकर तमिलनाडु के बाहर भाग रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी पर अनूप नामक व्यक्ति के साथ 6 महीने से ज्यादा समय से अफेयर करने का आरोप लगाया है। वहीं दिव्या ने चेन्नई पुलिस से मदद की मांग की है और आरोप लगाया कि प्रसन्ना ने उनके 9 साल के बेटे का अपहरण किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रसन्ना पर यौन अपराधों और टैक्स चोरी में शामिल होने का भी आरोप लगाया है।
शादी और रिश्तों की कहानी
प्रसन्ना और दिव्या की मुलाकात एनआईटी त्रिची में पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोनों ने 10 साल पहले शादी की थी। उनके एक 9 साल का बेटा भी है। प्रसन्ना के अनुसार, उनकी पत्नी ने उन्हें धोखा दिया और अब वह झूठे आरोप लगा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे को स्वेच्छा से उनके हवाले किया गया था और वह उसके कस्टोडी के अधिकार के पूरी तरह से हकदार हैं। इसके अलावा प्रसन्ना ने कहा कि दिव्या ने 9 करोड़ रुपये के समझौते के बाद अतिरिक्त धन की मांग की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और इसके बाद उसने उन पर झूठे आरोप लगाना शुरू कर दिया।
दिव्या के आरोप
दिव्या ने चेन्नई पुलिस से मदद की मांग की है। उनका कहना है कि प्रसन्ना ने महिलाओं के गुप्त वीडियो बनाए थे और इसी कारण उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रसन्ना को सैन फ्रांसिस्को में वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिव्या का कहना है कि प्रसन्ना ने गुप्त कैमरों के जरिए महिलाओं पर यौन हमले किए और खुद पर भी यौन हमला किया। दिव्या ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसन्ना के पिता भी यौन अपराधों में शामिल थे, जिससे उनका विवाद और भी गहरा गया है।
प्रसन्ना की संपत्ति
प्रसन्ना शंकरनारायणन के पास लगभग 9,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह सिंगापुर में एक बड़े स्टार्टअप रिपलिंग के को-फाउंडर हैं। उनके मुताबिक, यह शादी हाल ही में पत्नी के बेवफाई के कारण टूट गई।