mahakumb

प्रधानमंत्री एगेडे का ट्रंप को कड़ा संदेश- ‘‘ग्रीनलैंड सिर्फ हमारा है और इसे कोई नहीं खरीदा सकता''

Edited By Tanuja,Updated: 05 Mar, 2025 07:13 PM

don t want to be americans  greenland pm rejects trump s proposal

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदेश को तवज्जो न देते हुए ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री मुटे बौरुप एगेडे ने बुधवार को कहा कि ‘‘ग्रीनलैंड हमारा है'' और इसे खरीदा नहीं जा सकता...

International Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदेश को तवज्जो न देते हुए ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री मुटे बौरुप एगेडे ने बुधवार को कहा कि ‘‘ग्रीनलैंड हमारा है'' और इसे खरीदा नहीं जा सकता। ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन आर्कटिक द्वीप के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन अमेरिका ‘‘किसी भी तरह से'' क्षेत्र का अधिग्रहण करेगा। एगेडे ने कहा कि द्वीप के नागरिक न तो अमेरिकी हैं और न ही डेनिश क्योंकि वे ग्रीनलैंडिक हैं। उन्होंने बुधवार को फेसबुक पर ग्रीनलैंडिक और डेनिश भाषा में एक पोस्ट में लिखा कि अमेरिका को इस बात को समझने की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि ग्रीनलैंड का भविष्य उसके खुद के लोग तय करेंगे।

 

उनका यह पोस्ट मंगलवार को संसदीय चुनाव के लिए द्वीपवासियों के मतदान करने से एक सप्ताह पहले ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंडवासियों से की गई अपील के बाद आया। ट्रंप ने कहा था, ‘‘हम अपना भविष्य निर्धारित करने के आपके अधिकार का पुरजोर समर्थन करते हैं और यदि आप चुनते हैं, तो हम अमेरिका में आपका स्वागत करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको सुरक्षित रखेंगे। हम आपको अमीर बनाएंगे। और हम सब मिलकर ग्रीनलैंड को उन ऊंचाइयों तक ले जाएंगे जैसा आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा।'' ट्रंप ने लंबे समय से अमेरिका के सहयोगी रहे डेनमार्क से ग्रीनलैंड हासिल करने की अपनी इच्छा का जिक्र किया और कहा कि उनका प्रशासन ‘‘इसे हासिल करने के प्रयास में शामिल सभी लोगों के साथ मिलकर काम कर रहा है।''

 

उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय विश्व सुरक्षा के लिए हमें वास्तव में इसकी आवश्यकता है। और मुझे लगता है कि हम इसे हासिल करने जा रहे हैं। किसी न किसी तरह, हम इसे हासिल करने जा रहे हैं।'' ग्रीनलैंड एक विशाल और खनिज-समृद्ध द्वीप है। यह डेनमार्क का अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र है और इसके अनेक लोग इस पर कब्ज़ा करने की ट्रंप की धमकियों से चिंतित एवं आहत हैं। ट्रंप की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने बुधवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ग्रीनलैंडवासी अमेरिका का हिस्सा बनने के लिए डेनमार्क से अलग होना चाहते हैं।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!