Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Mar, 2025 12:55 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा की प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुईं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए अब हम एक मिशन...
इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा की प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुईं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए अब हम एक मिशन भेजने जा रहे हैं।
बाइडन पर किया हमला
ट्रंप ने इस दौरान मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी हमला करते हुए कहा कि बाइडन की वजह से इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी हो रही है। यह आठ दिन का मिशन था, लेकिन बाइडन के कारण यह अब नौ महीने से भी ज्यादा समय तक खिंच चुका है।
एलन मस्क को दी खास जिम्मेदारी
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "बाइडन ने इन दोनों को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया। अब हमारे दो अंतरिक्ष यात्री वहां फंसे हुए हैं। मैंने एलन मस्क से पूछा, क्या तुम उनका काम करोगे और उन्हें वहां से निकाल सकते हो? मस्क ने कहा, 'हां'। मस्क अब उन्हें लाने के लिए तैयार हैं और मुझे लगता है कि दो सप्ताह में यह काम पूरा हो जाएगा।" ट्रंप ने कहा कि मस्क अभी इस मिशन के लिए जहाज तैयार कर रहे हैं।
सुनीता के बालों की तारीफ

इस दौरान ट्रंप ने सुनीता विलियम्स के बालों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं मजाक नहीं कर रहा, सुनीता के बाल बहुत घने और सुंदर हैं।" ट्रंप यह बातें उस समय कह रहे थे, जब वे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जो पिछले नौ महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं।
दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ट्रंप का संदेश
जब ट्रंप से पूछा गया कि वह दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को क्या संदेश देना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, "हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और हम आपको लेने आ रहे हैं। आपको वहां इतना समय नहीं रुकना चाहिए था, लेकिन अब हम आपको जल्द से जल्द वापस लाएंगे।"
बाइडन को घेरा
ट्रंप ने इस मौके पर जो बाइडन को 'इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति' करार देते हुए कहा कि उन्होंने इन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया। ट्रंप ने यह भी कहा कि अब वह किसी भी हाल में इन्हें वहां से निकालकर ही रहेंगे, चाहे कुछ भी हो।