Hush Money Case : डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में मिली राहत, सभी आरोपों से बरी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Jan, 2025 09:21 PM

donald trump gets relief in hush money case

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें सभी 34 आरोपों से बिना शर्त बरी कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने उनके दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें सभी 34 आरोपों से बिना शर्त बरी कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने उनके दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मामले की सुनवाई करते हुए जज मर्चेन ने इसे असाधारण मामला बताया और कहा कि इसमें बड़ा विरोधाभास था। उन्होंने कहा कि इस केस ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अदालत में इसका वास्तविक पहलू अलग था।

फैसले के बाद ट्रंप ने जज से कहा, "मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे साथ बहुत ही खराब व्यवहार किया गया है। मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।" ट्रंप ने कोर्ट में लगातार अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए वही दलीलें दोहराईं।

ट्रंप पर क्या आरोप थे?

ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने साल 2016 में एक एडल्ट स्टार को 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे, ताकि वह उनके व्यक्तिगत संबंधों पर चुप्पी साधे। ये पैसे ट्रंप के स्कैंडल को दबाने के लिए दिए गए थे। पिछले साल मई में ट्रंप को दोषी ठहराया गया था। शुक्रवार को ट्रंप कोर्ट की सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।

प्रोसीक्यूटर की आलोचना

प्रोसीक्यूटर स्टेनग्लास ने ट्रंप के बयानों की निंदा की। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने इस केस की वैधता को कमजोर करने के लिए एक अभियान चलाया था। स्टेनग्लास ने ट्रंप के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस को भ्रष्ट करार दिया था। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने ज्यूडिशियल प्रोसेस पर हमले किए, जिसका व्यापक असर कोर्ट के बाहर भी पड़ा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!