mahakumb

अमेरिका के राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है और उस दौरान वो कौन से 35 शब्द पढ़ते हैं?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Jan, 2025 08:15 PM

donald trump s inauguration who oath to the president of america

20 जनवरी 2025 को, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण कर रहे हैं। यह दिन उनके राजनीतिक जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि वे दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में...

नेशनल डेस्क: 20 जनवरी 2025 को, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण कर रहे हैं। यह दिन उनके राजनीतिक जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि वे दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?

भारत में जहां चीफ जस्टिस राष्ट्रपति को शपथ दिलाते हैं, वहीं अमेरिका में यह जिम्मेदारी राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण के समय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कंधों पर होती है। डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाने वाले मुख्य न्यायाधीश होंगे जॉन रॉबर्ट्स। वे अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति की 35 शब्दों में शपथ

अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ का खास हिस्सा उसकी 35 शब्दों की शपथ होती है, जिसे वह शपथ ग्रहण के समय पढ़ते हैं। यह शपथ अमेरिकी संविधान का अहम हिस्सा है और इसमें राष्ट्रपति यह प्रतिज्ञा करता है कि वह देश के संविधान की रक्षा करेगा और राष्ट्रपति पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगा। ट्रंप भी इसी शपथ के तहत राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

यह शपथ शब्दों में इस प्रकार है-

"I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States."

ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन यूएस कैपिटल के रोटुंडा में हो रहा है, क्योंकि वाशिंगटन में कड़ाके की सर्दी है और समारोह खुले में नहीं हो सकता। इस अवसर पर ट्रंप को दो बाइबिल का उपयोग करते हुए शपथ दिलाई जाएगी – एक बाइबिल उनकी मां ने उपहार के रूप में दी थी और दूसरी बाइबिल लिंकन बाइबिल होगी, जो राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ ग्रहण के दौरान इस्तेमाल की थी।

शपथ ग्रहण में कौन-कौन से मेहमान शामिल हैं?

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के कई प्रमुख नेता और मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके अलावा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा हैं। वहीं, टेक्नोलॉजी जगत की प्रमुख हस्तियां जैसे एलन मस्क (टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ), जेफ बेजोस (अमेज़न के कार्यकारी अध्यक्ष), और मार्क जुकरबर्ग (मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ) भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!