mahakumb

नीदरलैंड में लोगों ने इजराइली प्रशंसकों को बनाया निशाना, हिंसा के बाद ‘ट्राम' में लगाई आग

Edited By Tanuja,Updated: 12 Nov, 2024 10:51 AM

dutch tram set on fire after violence targeting israeli fans

दरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में सोमवार को कई लोगों ने एक ‘ट्राम' में आग लगा दी। शहर में पिछले सप्ताह इजराइल के एक फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों को निशाना बनाकर की गई...

 

International Desk: नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में सोमवार को कई लोगों ने एक ‘ट्राम' में आग लगा दी। शहर में पिछले सप्ताह इजराइल के एक फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों को निशाना बनाकर की गई हिंसा के बाद तनाव की स्थिति है। पुलिस के अनुसार, आग को तुरंत बुझा दिया गया और दंगा नियंत्रण अधिकारियों ने चौक को खाली करा दिया। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों में लोग ट्राम को नुकसान पहुंचाते और पटाखे जलाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अशांति फैलाना किसने शुरू किया और क्या पिछले सप्ताह हुई घटना से इसका कोई संबंध है, इसको लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।

 

मैकाबी तेल अवीव अजाक्स मैच के बाद पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को हुई हिंसा में घायल हुए पांच लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और हिंसा के संबंध में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। नीदरलैंड पुलिस ने पिछले सप्ताह हुई हिंसा के मामले में सोमवार को पांच नयी गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें से चार लोग अब भी हिरासत में हैं और पांचवें को रिहा किया गया है, लेकिन वह भी संदिग्ध बना हुआ है। इससे पहले, पुलिस ने कहा कि पिछले सप्ताह पकड़े गए चार अन्य लोग जांच जारी रहने तक हिरासत में रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः-नेतन्याहू ने पहली बार कबूला- इजरायल ने ही किए लेबनान पर पेजर अटैक
 

गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से यूरोप में यहूदी विरोधी भाषण, बर्बरता और हिंसा की खबरें बढ़ रही हैं और बृहस्पतिवार रात के मैच से पहले एम्स्टर्डम में तनाव बढ़ गया। स्थानीय अधिकारियों ने स्टेडियम के बाहर फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। मैच से पहले, मैकाबी के प्रशंसकों ने एम्सटर्डम की एक इमारत पर लगा एक फलस्तीनी झंडा भी फाड़ दिया और स्टेडियम की ओर जाते हुए अरब विरोधी नारे लगाए। मैकाबी के प्रशंसकों द्वारा झगड़ें शुरू करने की भी खबरें थीं। 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!