mahakumb

Air Hostess की नौकरी छोड़कर इस बिजनेस से कमाए 24 लाख, गांव में बसी फ्लाइट अटेंडेंट

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Jan, 2025 03:30 PM

earned 24 lakhs from this business after leaving the job of air hostess

कहते हैं कि मेहनत और सही नीयत से किया गया काम हमेशा सफल होता है और पड़ोसी देश चीन की 27 साल की लड़की यांग याग्सी ने इस बात को साबित कर दिया है। उसने अपनी ग्लैमरस और आरामदायक नौकरी को छोड़कर सूअर पालन का कठिन और मेहनती काम अपनाया और चमत्कारी तरीके से...

इंटरनेशनल डेस्क। कहते हैं कि मेहनत और सही नीयत से किया गया काम हमेशा सफल होता है और पड़ोसी देश चीन की 27 साल की लड़की यांग याग्सी ने इस बात को साबित कर दिया है। उसने अपनी ग्लैमरस और आरामदायक नौकरी को छोड़कर सूअर पालन का कठिन और मेहनती काम अपनाया और चमत्कारी तरीके से सिर्फ दो महीने में 24 लाख रुपये कमा डाले।

फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छोड़कर शुरू किया सूअर पालन

यांग याग्सी जो पहले शंघाई एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करती थी ने अपनी नौकरी को छोड़कर एक नई दिशा में कदम बढ़ाया। वह हेलॉन्गजियांग प्रांत की रहने वाली हैं और ग्रैजुएशन के बाद फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी करने लगीं लेकिन जब उनकी कंपनी की स्थिति खराब हुई और उन्हें मात्र 33,000 रुपये महीने की सैलरी मिल रही थी तो उन्होंने अपने जीवन को एक नया मोड़ देने का फैसला किया।

PunjabKesari

 

 

माता-पिता की मुश्किलों को देखकर लिया बड़ा फैसला

यांग को तब बड़ा धक्का लगा जब उन्हें यह पता चला कि उनकी मां की सेहत बहुत खराब रहती है और उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था। यांग बताती हैं कि उनके माता-पिता ने कभी अपनी मुश्किलों के बारे में उन्हें नहीं बताया था वे हमेशा अच्छे ही बातें साझा करते थे। इससे उन्हें काफी दुख हुआ और इस दुख से उबरने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने माता-पिता के पास लौटने का फैसला किया।

 

PunjabKesari

 

सूअर पालन से कमाए लाखों रुपये

अप्रैल 2023 में यांग ने अपने एक रिश्तेदार के पिग फार्म को लिया और सूअर पालना शुरू किया। उसने सोशल मीडिया पर भी अपने काम के वीडियो शेयर किए जिसमें वह सूअरों को खिलाती-पिलाती और उनकी सफाई करती दिखती हैं। हालांकि इस काम में बहुत मेहनत और गंदगी भी थी लेकिन यांग ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत की।

 

यह भी पढ़ें: iPhone और Android यूजर्स के लिए Ola और Uber का किराया अलग क्यों? सरकार ने मांगी सफाई

 

उनका दावा है कि उन्होंने सिर्फ दो महीने में 24 लाख रुपये की कमाई की है। यांग के अनुसार वह अब इस काम को और बढ़ाकर एक स्टोर और होटल भी खोलने का विचार कर रही हैं।

यांग के इस कदम से यह साबित होता है कि सही नीयत और मेहनत से किसी भी मुश्किल काम को सफलता में बदला जा सकता है। यांग अब अपने माता-पिता के पास रहकर एक सुकून भरी और आत्मनिर्भर जिंदगी जी रही हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!