Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Dec, 2024 08:35 AM
दक्षिण प्रशांत महासागर के बीच बसे छोटे से देश वानुआतु में मंगलवार सुबह धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप ने तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर पेश किया, जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। जमीन हिलने से घर, दुकानों और शोरूम का सामान गिरकर टूट...
नेशनल डेस्क: दक्षिण प्रशांत महासागर के बीच बसे छोटे से देश वानुआतु में मंगलवार सुबह धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप ने तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर पेश किया, जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। जमीन हिलने से घर, दुकानों और शोरूम का सामान गिरकर टूट गया। दरवाजे-खिड़कियां खड़खड़ाने लगीं। कई इमारतें ढह गईं, जिनके मलबे के नीचे कारें दब गईं।
लोग जान बचाने के लिए भागने लगे
इस विनाशकारी भूकंप ने 6 लोगों की जान ले ली और साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी। डर से लोग चीखते-चिल्लाते सड़कों पर दौड़ पड़े। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं, जिससे सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी। भूकंप के झटकों के बाद 5.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया, जिसने हालात और खराब कर दिए।
एंबेसी और सरकारी सेवाओं पर असर
भूकंप के कारण अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और न्यूजीलैंड की एंबेसी को भी नुकसान पहुंचा। इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप हो गईं, जिससे न केवल आम लोगों बल्कि सरकारी एजेंसियों और विदेश मंत्रालयों का संपर्क टूट गया।
सुनामी की चेतावनी और राहत की कोशिशें
USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम और 57 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि सुनामी की चेतावनी बाद में वापस ले ली गई, लेकिन दहशत का माहौल बरकरार रहा। स्थानीय सरकार और राहत एजेंसियां स्थिति संभालने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन नुकसान का सही आंकलन अब तक नहीं हो सका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भूकंप के वीडियो
भूकंप के डरावने मंजर के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज़ में गिरती इमारतें, दहशत में भागते लोग, और उफनते समुद्र की लहरें देखी जा सकती हैं। इसे देखकर हर कोई वानुआतु के लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है।