आज फिर चीन के जिजांग क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Edited By Rohini,Updated: 09 Jan, 2025 09:14 AM

earthquake tremors felt again today in jijang area of  china

चीन के जिजांग क्षेत्र में आज सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई और इसका केंद्र 50 किलोमीटर की गहराई में था। भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे यह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र चीन के कब्जे वाले जिजांग जिले के शिगत्से...

इंटरनेशनल डेस्क। चीन के जिजांग क्षेत्र में आज सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई और इसका केंद्र 50 किलोमीटर की गहराई में था। भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे यह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र चीन के कब्जे वाले जिजांग जिले के शिगत्से शहर के पास था जहां 7 जनवरी को 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी।

PunjabKesari

 

7 जनवरी का भूकंप, 126 लोगों की मौत 

7 जनवरी को नेपाल में आए भूकंप ने चीन के पश्चिमी पहाड़ी इलाकों को भी हिला दिया था। इस भूकंप से 32 लोग चीन में मारे गए थे और सबसे ज्यादा असर तिब्बत के शिगत्से शहर पर पड़ा। इस शहर में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप से भारी नुकसान हुआ। 126 लोगों की जान चली गई घर और इमारतें ढह गईं पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और पूरा शहर मलबे से ढक गया। इसके बाद ब्लैकआउट हो गया और लोग माइनस तापमान में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गए।

PunjabKesari

 

लोगों में दहशत का माहौल

वहीं सरकार द्वारा राहत और पुनर्निर्माण कार्य चीन की सरकार ने शिगत्से शहर को फिर से बसाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं क्योंकि यह शहर माउंट एवरेस्ट जाने के लिए चीन का प्रवेश द्वार है। सरकार अब इस शहर के पुनर्निर्माण में जुटी हुई है। वहीं 7 जनवरी के भूकंप के बाद से अब तक आफ्टरशॉक लगातार महसूस हो रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस बार जान-माल की हानि नहीं

आफ्टरशॉक और भूकंप का असर 9 जनवरी को आए इस भूकंप के बाद लोग फिर से सहम गए हैं। हालांकि इस बार किसी प्रकार का बड़ा नुकसान या जान-माल की हानि नहीं हुई है लेकिन 7 जनवरी की आपदा से प्रभावित लोग अब भी आफ्टरशॉक के चलते चिंतित हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह आफ्टरशॉक भूकंप के बाद के सामान्य घटनाएं हैं लेकिन लोग अब भी सतर्क और परेशान हैं।

फिलहाल चीन के जिजांग क्षेत्र में आने वाले भूकंपों के कारण नागरिक सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!