Edited By Rohini,Updated: 05 Jan, 2025 08:32 AM
अफगानिस्तान में आज सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप करीब साढ़े पांच बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र 170 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है लेकिन...
इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान में आज सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप करीब साढ़े पांच बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र 170 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में लगातार भूकंप के झटके लोगों में डर और चिंता का कारण बन रहे हैं।
इससे पहले 27 दिसंबर को भी अफगानिस्तान में भूकंप आया था। उस समय झटके फैजाबाद जिले के पास महसूस किए गए थे और उनकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी। इसके अलावा 17 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र 181 किलोमीटर गहरे धरती के अंदर था। इन लगातार भूकंपों ने अफगानिस्तान के लोगों को परेशान कर दिया है।
इथियोपिया और चिली में भी आए भूकंप
इथियोपिया और चिली में भी हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार को इथियोपिया में भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.5 रही और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसके बाद माउंट डोफन के आसपास ज्वालामुखी विस्फोट होने का अलर्ट जारी किया गया था। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया था।
वहीं शुक्रवार को चिली के एंटोफगास्टा शहर में भी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र 104 किलोमीटर गहरे धरती के अंदर था। चिली में आए भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स आने की आशंका जताई गई है। पाकिस्तान में भी शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 4.3 थी और इसका केंद्र 77 किलोमीटर गहरी धरती के नीचे था।
वहीं दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोगों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी जा रही है।