Edited By Tanuja,Updated: 09 Feb, 2025 01:28 PM
![elon musk not interested in buying tiktok amid us ban](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_25_533688245elon-ll.jpg)
मेरिका में सुरक्षा चिंताओं के चलते TikTok पर बैन या बिक्री की शर्त लगाई गई है। हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया था कि अरबपति एलन मस्क इस लोकप्रिय...
Washington: अमेरिका में सुरक्षा चिंताओं के चलते TikTok पर बैन या बिक्री की शर्त लगाई गई है। हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सुझाव दिया था कि अरबपति एलन मस्क ( Elon Musk) इस लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो ऐप को खरीद सकते हैं। लेकिन मस्क ने साफ कर दिया कि उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मस्क ने कहा, "मैंने TikTok खरीदने के लिए कोई बोली नहीं लगाई है और न ही मेरे पास इसे लेकर कोई योजना है।" उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते और इसके फॉर्मेट से ज्यादा परिचित नहीं हैं। एलन मस्क ने कहा कि "मैं नई कंपनियां बनाता हूं, खरीदता नहीं।"
TikTok की मालिकाना कंपनी ByteDance को अमेरिका में अपने संचालन को जारी रखने के लिए अपनी अमेरिकी संपत्तियां बेचना होगा, अन्यथा ऐप को बैन कर दिया जाएगा। इस शर्त को पूरा करने के लिए 19 जनवरी की समय सीमा दी गई थी लेकिन 21 जनवरी को ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर 75 दिनों का अतिरिक्त समय दे दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार चीन TikTok की अमेरिकी संपत्तियों की बिक्री को मंजूरी नहीं देना चाहता और संभवतः ऐप को अमेरिका में बंद करने का विकल्प चुन सकता है। ByteDance ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि कंपनी TikTok के अमेरिकी संचालन को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रही है।
TikTok के प्रवक्ता ने कहा, "ये सभी अफवाहें मात्र कल्पना हैं, जिन पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते।" ट्रंप ने कहा कि वे TikTok की बिक्री को लेकर कई लोगों से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही कोई निर्णय लेंगे। अमेरिका में TikTok के करीब 170 मिलियन (17 करोड़) यूजर्स हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने उप-राष्ट्रपति JD वांस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज को TikTok की संभावित बिक्री पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है। फिलहाल, TikTok की किस्मत अधर में लटकी हुई है। यदि ByteDance अमेरिकी सरकार की शर्तें पूरी नहीं करता, तो यह ऐप अमेरिका में प्रतिबंधित किया जा सकता है। अब यह देखना होगा कि चीन और अमेरिका के बीच इस मुद्दे पर क्या निर्णय होता है।