mahakumb

एलन मस्क का  खर्चों में भारी कटौती के लिए नया प्लान, सारी एजेंसियां हटाने का किया आह्वान

Edited By Tanuja,Updated: 13 Feb, 2025 04:49 PM

elon musk pushes for removal of entire us agencies

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में खर्चों में भारी कटौती और प्राथमिकताओं को फिर से तय किए जाने के अपने अभियान के तहत अमेरिका की ...

Dubai: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में खर्चों में भारी कटौती और प्राथमिकताओं को फिर से तय किए जाने के अपने अभियान के तहत अमेरिका की संघीय सरकार से “संपूर्ण एजेंसियों को हटाने” का आह्वान किया। मस्क ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में विभिन्न देशों की सरकारों के शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉल के माध्यम से एक व्यापक सर्वेक्षण की पेशकश की, जिसमें उन्होंने ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकताओं के बारे में बताया, जिनमें “थर्मोन्यूक्लियर युद्ध” और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के संभावित खतरों के कई संदर्भ शामिल थे। मस्क ने कहा, “हमारे यहां वास्तव में नौकरशाही का शासन है, न कि लोगों का शासन - लोकतंत्र।” मस्क काली टी-शर्ट पहनकर सम्मेलन में शामिल हुए जिस पर लिखा था: “टेक सपोर्ट।”

 

उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वह “व्हाइट हाउस के टेक सपोर्ट” हैं। मस्क ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें बहुत सी एजेंसियों को पीछे छोड़ने के बजाय समस्त एजेंसियों को हटाने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, “अगर हम खरपतवार की जड़ों को नहीं हटाते हैं, तो खरपतवार के फिर से उगने की संभावना है।” मस्क ने पहले भी शिखर सम्मेलन को संबोधित किया है, लेकिन बृहस्पतिवार को उनकी उपस्थिति ऐसे समय में हुई है जब उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व संभालने के बाद से ट्रंप से निकटता की वजह से सरकार के बड़े हिस्से पर नियंत्रण मजबूत कर लिया है। इसमें अनुभवी अधिकारियों को दरकिनार करना, संवेदनशील डेटाबेस तक पहुंच प्राप्त करना और राष्ट्रपति के अधिकार की सीमाओं पर संवैधानिक टकराव को आमंत्रित करना शामिल है।

 

मस्क की नई भूमिका ने उनकी टिप्पणियों को स्पेसएक्स और इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला में अपने निवेश के माध्यम से दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति होने से परे और अधिक वजनदार बना दिया है। उनकी टिप्पणियों ने पश्चिम एशिया में अमेरिकी शक्ति के बारे में अधिक अलगाववादी दृष्टिकोण भी पेश किया जहां अमेरिका ने 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद से अफगानिस्तान और इराक दोनों में युद्ध लड़े हैं। मस्क ने ट्रंप द्वारा ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट' (यूएसएड) को बंद करने की ओर इशारा करते हुए कहा, “उदाहरण के लिए यूएसएड पर बहुत ध्यान दिया गया है।”

 

उन्होंने कहा कि ट्रंप के अधीन अमेरिका “अन्य देशों के मामलों में हस्तक्षेप करने में कम दिलचस्पी रखता है।” मस्क ने यूएई में बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “कई बार अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय मामलों में कुछ हद तक आक्रामक रहा है, जो दर्शकों में से कुछ लोगों को रास आ सकता है।” उन्होंने विविधता, समानता और समावेशी कार्य को खत्म करने पर ट्रंप प्रशासन के ध्यान देने पर भी संज्ञान लिया और एक बिंदु पर इसे एआई से जोड़ा। एआई पर मस्क ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि ‘एक्स' का नया अपडेट किया गया एआई चैटबॉट ‘ग्रोक 3', लगभग दो सप्ताह में तैयार हो जाएगा। उन्होंने एक बार इसे “डरावना” भी कहा।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!