mahakumb

दुनिया के कारोबारियों के लिए मिसाल बने एलन मस्क, राष्ट्रवाद के लिए दाव पर लगा दी जीवन भर की कमाई, मार्किट कैप  856.2 बिलियन डालर घटा

Edited By Rahul Singh,Updated: 11 Mar, 2025 07:39 PM

elon musk put his life earnings at stake for nationalism

टेस्ला के शेयर 2010 में नेसडेक पर लिस्ट हुए थे और इसकी लिस्टिंग के बाद से अब तक इसकी सबसे लंबी गिरावट वाली अवधि है। टेस्ला के शेयर लगातार सातवें सप्ताह घाटे के साथ बंद हो रहे हैं। हालाँकि  फॉक्स बिजनेस को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि उन्हें...

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मास्क ने देश की खातिर अपनी जिंदगी भर की कमाई को दाव पर लगा कर दुनिया भर के उन कारोबारियों के लिए मिसाल पैदा की है जो कारोबार को राष्ट्र से ऊपर रखते हैं। एलन मास्क अमरीकी राष्ट्रपति डोनलड ट्रंप की टीम का हिस्सा है और ट्रंप से उनकी राजनीतिक करीबी का खामियाजा उन्हें अपनी कंपनी के लगातार कम हो रहे मार्कीट कैप के रूप में भुगतना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद मस्क राष्ट्रवाद के अपने स्टेण्ड पर कायम हैं।  टेस्ला के शेयर 2010 में नेसडेक पर लिस्ट हुए थे और इसकी लिस्टिंग के बाद से अब तक इसकी सबसे लंबी गिरावट वाली अवधि है। टेस्ला के शेयर लगातार सातवें सप्ताह घाटे के साथ बंद हो रहे हैं। हालाँकि  फॉक्स बिजनेस को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि उन्हें मस्क प्रशासन में काम करने और कंपनी संभालने में उन्हें काफी कठिनाई हो रही है। इंटरव्यू  के दौरान, मस्क ने कहा कि वह ट्रंप प्रशासन में कम से कम एक साल और बने रहने की उम्मीद करते हैं। हालाँकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कंपनी के शेयरों में आई गिरावट की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि यह लंबी अवधि में ठीक हो जाएगा

856.2 बिलियन डालर कम हो गया टेस्ला का मार्किट कैप

हाल ही में टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट के बाद उनकी कंपनी का मार्किट कैप्टलाइजेशन 856.2 बिलियन डालर कम हो कर 714.55 बिलियन  डालर रह गया है।  पिछले साल 18 दिसंबर को टेस्ला के शेयर की कीमत 488.54 डालर प्रति शेयर थी और 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद लगातार मस्क के की कंपनी के शेयरों में गिरावट आ रही है और 10 मार्च को टेस्ला का शेयर 15 फीसदी टूट कर 220  डालर प्रति शेयर तक पहुँच गया और यह सितंबर 2020 के बाद टेस्ला के लिए सबसे खराब दिन था। तीन महीने में ही कंपनी के शेयर करीब 55 फीसदी टूट चुके हैं।  जिस समय टेस्ला के शेयर की कीमत 488.54 डालर प्रति शेयर थी उस समय मस्क की कंपनी का मार्किट कैप 1.57 ट्रिलियन डालर था जो अब 714.55 बिलियन  डालर रह गया है।  

ट्रंप की टेरिफ पॉलिसी से गिरे टेस्ला के शेयर

दरअसल  टेस्ला के शेयरों में गिरावट मुख्य रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ (आयात शुल्क) संबंधी योजनाओं को लेकर अनिश्चितता के कारण आई। कनाडा और मैक्सिको ऑटोमोटिव आपूर्तिकर्ताओं के लिए प्रमुख बाजार हैं, और बढ़े हुए टैरिफ से व्यापार युद्ध की संभावना बन सकती है, जिससे उत्पादन प्रभावित हो सकता है और कीमतें बढ़ सकती हैं।  टेस्ला को मस्क की राजनीतिक बयानबाजी और ट्रंप प्रशासन में उनकी व्यापक भागीदारी के कारण ब्रांड वैल्यू में गिरावट आ रही  है। ट्रंप प्रशासन में मस्क तथाकथित "विभागीय दक्षता विभाग" का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य संघीय सरकार के कर्मचारियों, खर्च और कार्यक्षमता में भारी कटौती करना है।  

यूरोप में टेस्ला की बिक्री घटी

बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि जनवरी में यूरोप में टेस्ला की नई वाहन बिक्री एक साल पहले की तुलना में लगभग 50% गिर गई, जिसका एक कारण ब्रांड के प्रति बढ़ती नकारात्मक धारणा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कुछ संभावित ग्राहक नए मॉडल वाई  की प्रतीक्षा कर रहे हैं। टेस्ला का मॉडल वाई , जो एक छोटा एस यू वी है, जनवरी में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन बना रहा। इसके बाद चीन की गीली जियोमी रही, जिसने महीने के लिए टेस्ला मॉडल 3 सेडान को पीछे छोड़ दिया। जनवरी में वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री, जिसमें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल शामिल हैं, एक साल पहले की तुलना में 21% बढ़ी, जबकि टेस्ला की बिक्री घटी। बैंक ऑफ अमेरिका के अनुसार, यह वृद्धि यूरोप में मांग बढ़ने के कारण हुई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!