Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Dec, 2024 09:06 PM
अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने 1998 में भविष्यवाणी की थी कि इंटरनेट 'पारंपरिक मीडिया में क्रांति लाएगा।'
इंटरनेशनल डेस्क : अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने 1998 में भविष्यवाणी की थी कि इंटरनेट "पारंपरिक मीडिया में क्रांति लाएगा।" 26 साल पहले दिए गए इस इंटरव्यू में, मस्क ने कहा था कि इंटरनेट प्रिंट, टेलीविज़न और रेडियो जैसे सभी पारंपरिक मीडिया को बदल देगा।
उन्होंने बताया था कि इंटरनेट की सबसे बड़ी ताकत उसकी इंटरएक्टिव और दो-तरफ़ा संवाद की क्षमता है। यह उपभोक्ताओं को तय करने देता है कि वे क्या देखना चाहते हैं और कब देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट सभी मीडिया का सुपरसेट है और धीरे-धीरे हर मीडिया इसी के अधीन हो जाएगा।
आज मस्क की यह "पागल" कही जाने वाली भविष्यवाणी सच हो चुकी है। इंटरनेट ने मीडिया देखने और इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। मस्क वर्तमान में अपने स्पेसएक्स स्टारलिंक प्रोजेक्ट के माध्यम से दुनिया को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने पर काम कर रहे हैं। यह सेवा दूर-दराज़ क्षेत्रों में भी इंटरनेट पहुँचाने के लिए डिज़ाइन की गई है। भारत में भी स्टारलिंक के आने की संभावना है, जो जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को चुनौती देगा।
इसके अलावा, मस्क ने भविष्य में एआई के ज़रिए नौकरियों के खत्म होने की भी बात कही है। हालांकि, उन्होंने इसे नकारात्मक नहीं बल्कि ऐसा समय बताया है जब काम करना "शौक" बन जाएगा। मस्क का मानना है कि इस बदलाव के लिए एक सार्वभौमिक उच्च आय की व्यवस्था करनी होगी ताकि हर व्यक्ति की ज़रूरतें पूरी हो सकें।