Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Mar, 2025 01:06 PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार में अरबपति कारोबारी एलन मस्क का प्रभाव कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बढ़ता हुआ नजर आया। मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को कई बड़े सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स मिल रहे हैं जिनमें से कुछ करोड़ों रुपए के हैं। अमेरिकी...
इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार में अरबपति कारोबारी एलन मस्क का प्रभाव कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बढ़ता हुआ नजर आया। मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को कई बड़े सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स मिल रहे हैं जिनमें से कुछ करोड़ों रुपए के हैं। अमेरिकी डिफेंस विभाग का मानना है कि स्पेस एक्स के जरिए दुनिया भर में हथियारों की सप्लाई की जा सकती है। इसके अलावा मस्क की कंपनी के स्टार लिंक सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क की मदद से अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क बिछाने का एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है जिसकी लागत लगभग 3.59 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के समय इस प्रोजेक्ट से स्पेस एक्स को बाहर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: Bangladesh में सियासी हलचल: सेना और राजनीतिक दलों के बीच बढ़ी तकरार, ढाका में Emergency की अटकलें
वहीं मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनने के बाद काफी बदलाव किए। उन्होंने लगभग एक लाख कर्मचारियों को निकाल दिया और कई एजेंसियों को बंद कर दिया। इसके अलावा मस्क के प्रभाव में नासा ने अपना ध्यान मंगल ग्रह पर केंद्रित किया है और अब स्पेस एक्स को मंगल पर मानव भेजने का सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना जताई जा रही है। व्हाइट हाउस और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों में हाल ही में स्टार लिंक सैटेलाइट डिश लगा दी गई हैं जो स्पेस एक्स की बढ़ती ताकत को दर्शाती हैं।
बता दें कि जब ट्रम्प की दूसरी पारी शुरू हुई तब स्पेस एक्स ने सरकारी ठेकों में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी शुरू कर दी थी। 2024 में कंपनी को 32 हजार करोड़ रुपए के 344 कॉन्ट्रैक्ट मिले थे। अमेरिकी डिफेंस विभाग (पेंटागन) और नासा के साथ स्पेस एक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स में भी इजाफा हुआ है। ट्रम्प सरकार ने संचार सिस्टम और सैटेलाइट जैसे क्षेत्रों में निजी कंपनियों को प्राथमिकता देने की नीति बनाई थी जिसका फायदा स्पेस एक्स को हुआ। इन क्षेत्रों में स्पेस एक्स का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल है कि मानता नहीं... Trump की EX बहू वैनेसा को हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी से इश्क, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज
वहीं स्पेस एक्स ने नए रॉकेट लॉन्च पैड बनाने और सरकारी अंतरिक्ष स्टेशनों से ज्यादा रॉकेट लॉन्च करने के लिए चार नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरी मांगी है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी स्टार लिंक सैटेलाइट सेवाओं के लिए और अधिक रेडियो स्पेक्ट्रम की मांग की है। इस महीने एक ऐसे सौदे को मंजूरी भी मिल चुकी है। इससे पहले ट्रम्प ने एफसीसी (फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन) के चेयरमैन को हटाकर मस्क के समर्थक ब्रेंडन कार को नया प्रमुख नियुक्त किया था।
इस प्रकार मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का अमेरिका की सरकार के साथ बढ़ता हुआ संबंध और सरकारी ठेके कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं और भविष्य में भी ये प्रोजेक्ट्स और ठेके कंपनी की सफलता को और बढ़ा सकते हैं।