एलन मस्क ने  सुचिर बालाजी की मौत पर दिया बड़ा बयान,  शुरू हो गई नई बहस

Edited By Tanuja,Updated: 30 Dec, 2024 12:39 PM

elon musk supports investigation into suchir balaji s death

सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में 26 नवंबर को मृत पाए गए सुचिर बालाजी की मौत को पुलिस ने आत्महत्या घोषित किया था। हालांकि, उनकी मां, पूर्णिमा रामाराव, ने पुलिस के...

Washington: सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में 26 नवंबर को मृत पाए गए सुचिर बालाजी की मौत को पुलिस ने आत्महत्या घोषित किया था। हालांकि, उनकी मां, पूर्णिमा रामाराव, ने पुलिस के इस निष्कर्ष पर सवाल उठाते हुए इसे हत्या करार दिया है। सुचिर बालाजी OpenAI के इंजीनियर और व्हिसलब्लोअर थे, जिन्होंने ChatGPT जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सिस्टम के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की साजिश या अवैध गतिविधि के कोई सबूत नहीं मिले, जिसके बाद उनकी मौत को आत्महत्या माना गया। लेकिन उनकी मां ने इस निष्कर्ष को नकारते हुए एक निजी पोस्टमार्टम और जांच के आधार पर इसे हत्या बताया। 
  

मस्क ने X पर क्या लिखा ?
पूर्णिमा रामाराव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी आपत्ति व्यक्त की और लिखा, "सुचिर के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ के निशान थे, बाथरूम में संघर्ष हुआ था और खून के धब्बे मिले थे। यह एक ठंडे दिमाग से की गई हत्या है, जिसे अधिकारियों ने आत्महत्या करार दिया। सैन फ्रांसिस्को के लॉबिस्ट हमें न्याय से रोक नहीं सकते, हम FBI जांच की मांग करते हैं।"  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने पूर्णिमा रामाराव के आरोपों का समर्थन किया। मस्क ने X पर लिखा, "यह आत्महत्या नहीं लगती।" इस बयान के बाद सुचिर बालाजी की मौत को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। बालाजी की मां ने अब मस्क से मामले में सहायता की अपील की है। 

PunjabKesari


बालाजी का करियर और योगदान 
सुचिर बालाजी का जन्म और पालन-पोषण सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में हुआ था। उन्होंने 2018 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में अध्ययन करते हुए OpenAI में इंटर्नशिप की और बाद में पूरी तरह से OpenAI में काम करना शुरू किया। उनके योगदान में WebGPT जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल थे, जिनसे ChatGPT का विकास संभव हुआ। OpenAI के सह-संस्थापक जॉन शुलमैन ने बालाजी की कार्यक्षमता की सराहना करते हुए कहा, "उनका योगदान बेहद अहम था, वह एक शानदार इंजीनियर थे, जिनकी बारीकियों पर ध्यान देने की क्षमता अनमोल थी।"

 

 व्हिसलब्लोअर की भूमिका  
बालाजी ने ChatGPT से जुड़ी डेटा गोपनीयता और उपयोग की समस्याओं पर सवाल उठाए थे। उन्होंने  द न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में OpenAI की कुछ गतिविधियों पर अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं। इसके बाद उन्होंने एपी से कहा था कि वह कॉपीराइट उल्लंघन के मामलों में गवाही देने का विचार कर रहे थे। बालाजी की मां ने FBI जांच की मांग की है, और अब अमेरिकी जांचकर्ता इस मामले में नए सबूतों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं। बालाजी के अपार्टमेंट से बरामद रक्त के नमूने और फॉरेंसिक डेटा की फिर से जांच की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!