US सीनेटर ने एलन मस्क पर कसा तंज-" तुम मेरे बॉस नहीं..." असली BOSS से मिला जोरदार जवाब !

Edited By Tanuja,Updated: 26 Feb, 2025 03:00 PM

elon musk you are not my boss says us senator

अमेरिका में राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump)  के दोबारा चुने जाने के बाद लगातार राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। इस बीच, ट्रंप ने दिग्गज कारोबारी...

Washington:अमेरिका में राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump)  के दोबारा चुने जाने के बाद लगातार राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। इस बीच, ट्रंप ने दिग्गज कारोबारी  एलन मस्क (Elon Musk) को सरकारी दक्षता विभाग ( DOGE ) की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके बाद से ही संघीय कर्मचारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है, और अब अमेरिकी सीनेटर  टीना स्मिथ (Tina Smith)  ने X (पूर्व में ट्विटर) पर मस्क की कड़ी आलोचना की।  

 

 ये भी पढ़ेंः- ट्रंप ने लगाई अमेरिकी नागरिकता की बोली, कहा- 50 लाख डॉलर दो और ले लो “गोल्ड कार्ड”  !
 

 
सीनेटर टीना स्मिथ ने अपने पोस्ट में लिखा,   "एलन मस्क, तुम मेरे बॉस नहीं हो!"  इस बयान के बाद X पर हंगामा मच गया और यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा।  
 सीनेटर के इस तंज पर खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  सामने आए और उन्होंने मस्क का समर्थन करते हुए लिखा, "एलन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे और भी आक्रामक हों। याद रखें, हमें अपने देश को बचाना है और इसे पहले से कहीं ज्यादा महान बनाना है। MAGA!"  

 

ये भी पढ़ेंः- Viral: अधेड़ शख्स ने एक ही स्कूल की छात्रा, टीचर और प्रिंसीपल से कर ली शादी ! सोशल मीडिया पर मिले मजेदार रिएक्शन

 
जब से ट्रंप ने DOGE विभाग  (Department of Government Efficiency) की कमान मस्क को सौंपी है, तब से सरकारी कर्मचारियों में असंतोष बढ़ गया है। मंगलवार को 21 सरकारी कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया, जिससे यह मुद्दा और गर्मा गया।   इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।   मस्क समर्थकों का कहना है कि उनकी लीडरशिप में प्रशासन और अधिक प्रभावी बनेगा। जबकि विपक्षी नेताओं का तर्क है कि मस्क की नीतियां संघीय कर्मचारियों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!