Edited By Pardeep,Updated: 06 Jan, 2025 01:53 AM
ब्रिटेन के ग्रूमिंग गैंग्स की इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। खासकर सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर काफी कुछ लिखा जा रहा है। इस बहस में दिग्गज अरबपित एलन मस्क और मशहूर लेखिका जेके राउलिंग जैसे हस्तियां भी कूद गई हैं।
नेशनल डेस्कः ब्रिटेन के ग्रूमिंग गैंग्स की इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। खासकर सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर काफी कुछ लिखा जा रहा है। इस बहस में दिग्गज अरबपित एलन मस्क और मशहूर लेखिका जेके राउलिंग जैसे हस्तियां भी कूद गई हैं। एलन मस्क ने तो ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स से कीर स्टार्मर सरकार को बर्खास्त करने की ही मांग कर दी है क्योंकि स्टार्मर सरकार पर इन ग्रूमिंग गैंग्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लग रहा है। मस्क ने बच्चों के प्रति बढ़ते यौन अपराधों पर चिंता व्यक्त की है।
वहीं जर्मनी में अपराधों से संबंधित एक समीक्षा के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बच्चों के प्रति यौन अपराधों में शामिल होने की संभावना जर्मन नागरिकों की तुलना में चार गुना अधिक है। इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि यूरोप के अन्य हिस्सों में भी, विशेष रूप से अफगान और अल्जीरियाई नागरिकों के खिलाफ इस तरह के अपराधों में बढ़ोतरी देखी गई है।
मार्क वांगार्ड द्वारा किए गए इस अध्ययन में जर्मनी में बच्चों के प्रति यौन अपराधों के संदिग्ध आरोपियों की राष्ट्रीयताओं का विश्लेषण किया गया। आंकड़ों से पता चला कि पाकिस्तानी नागरिकों का इन अपराधों में संदिग्ध होने का अनुपात जर्मन नागरिकों के मुकाबले अधिक है, जो सुरक्षा और सामाजिक चिंता का विषय बना हुआ है।
इस रिपोर्ट में अफगान और अल्जीरियाई नागरिकों का नाम भी सामने आया है, जिनके खिलाफ इस तरह के अपराधों की संख्या विशेष रूप से चिंताजनक रही है। हालांकि, जर्मनी में ऐसे अपराधों की जाँच और कानूनी कार्रवाई तेज़ी से हो रही है, लेकिन ये आंकड़े समाज में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को और बढ़ाते हैं।