एस्टोनिया: PM कल्लास ने दिया इस्तीफा, बनेंगी EU की विदेश नीति प्रमुख

Edited By Utsav Singh,Updated: 15 Jul, 2024 05:35 PM

estonia pm kallas resigns will become eu s foreign policy chief

एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कल्लास ने इस साल के अंत में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख बनने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

एस्टोनिया : एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कल्लास ने इस साल के अंत में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख बनने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री ने सोमवार को राजधानी ताल्लिन में राष्ट्रपति महल में राष्ट्रपति अलार करिस से संक्षिप्त मुलाकात के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कल्लास के नेतृत्व में एस्टोनिया यूरोप का सबसे मुखर देश है जिसने फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की निंदा की और यूक्रेन का पुरजोर तरीके से समर्थन किया।

कल्लास 13 लाख आबादी वाले देश की साढ़े तीन साल तक प्रधानमंत्री रहीं। बाल्टिक न्यूज के मुताबिक उनके कार्यकाल के बारे में राष्ट्रपति करिस ने कहा,‘‘यह संकटों से भरा समय रहा है, जिसमें कोरोनावायरस, आर्थिक मंदी और यूरोप में युद्ध जैसे गंभीर मौके आए जब रूस ने यूक्रेन में अपनी आक्रामकता के साथ हमारी पिछली सुरक्षा छवि को नष्ट कर दिया''। पूर्व आर्थिक एवं न्यायमंत्री 49 वर्षीय कल्लास 1990 से ही रिफॉर्म पार्टी में सक्रिय हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!