जापान में पर्यटक एक दिन के लिए बन सकते छात्र, अनुभव कर सकते देश का स्कूली जीवन

Edited By Tanuja,Updated: 18 Dec, 2024 06:02 PM

experience japanese school life for rs 17 000 in a unique scheme

अगर आप जापान की स्कूल लाइफ का अनुभव लेना चाहते हैं, तो अब यह संभव है! जापान की एक कंपनी ने "वन-डे स्टूडेंट" योजना शुरू की है, जिसमें विदेशी पर्यटक 30,000 येन ...

Tokyo: अगर आप जापान की स्कूल लाइफ का अनुभव लेना चाहते हैं, तो अब यह संभव है! जापान की एक कंपनी ने "वन-डे स्टूडेंट" योजना शुरू की है, जिसमें विदेशी पर्यटक 30,000 येन (लगभग 200 अमेरिकी डॉलर) देकर एक दिन के लिए जापानी स्कूल का हिस्सा बन सकते हैं। जापानी मंगा और ऐनिमे की लोकप्रियता के साथ-साथ, जापान की स्कूल संस्कृति भी दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करती है। जापानी स्कूलों की खासियत उनके  सैलर यूनिफॉर्म, मजेदार क्लब गतिविधियाँ, और मजबूत टीम भावना है।  Slam Dunk और  The Prince of Tennis जैसे लोकप्रिय ऐनिमे ने दोस्ती, प्रेम, और व्यक्तिगत विकास जैसे विषयों को बखूबी दिखाया है।  

 

क्या है ये योजना? 
जापानी कंपनी Undokaiya  ने  Your High School नामक कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम जापान के  चिबा प्रीफेक्चर  में स्थित एक पुराने स्कूल को पुनः उपयोग में लाकर चलाया जा रहा है। इस योजना में, विदेशी पर्यटकों को एक दिन के लिए जापानी हाई स्कूल का छात्र बनने का मौका मिलता है। यह पूरा अनुभव अंग्रेजी में संचालित होता है, ताकि भाषा की बाधा न हो।  

 

 कैसे होता है अनुभव ? 

  • - पर्यटक अपनी पसंद के अनुसार  सैलर यूनिफॉर्म  या सूट पहन सकते हैं।  
  • - कार्यक्रम की शुरुआत एक ओपनिंग सेरेमनी से होती है, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग कक्षाओं में बैठाया जाता है।  
  • - छात्र  जापानी भाषा की कक्षा में कैलीग्राफी (सुलेख) का अभ्यास करते हैं।  
  • - बीच-बीच में स्कूल में  आपदा ड्रिल्स भी कराई जाती हैं, जिसमें उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में बचने की तकनीक सिखाई जाती है, जैसे तुरंत डेस्क के नीचे छुपना।  

     

 टीचर और उनका दिलचस्प अंदाज़   
यहां के शिक्षकों की कहानी भी खास है। होमरूम टीचर हीडियो ओनिशिमा  कभी एक शरारती छात्र थे। लेकिन एक मेंटर से प्रेरणा लेकर, उन्होंने अपनी जिंदगी बदली और शिक्षक बन गए। दूसरी टीचर रुकिया किकुची  अपने छात्रों को प्रेरित करने के लिए जापानी ऐनिमे के प्रेरणादायक डायलॉग्स का इस्तेमाल करती हैं। यह कार्यक्रम न केवल जापान के स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यटकों को जापानी स्कूल संस्कृति का गहराई से अनुभव लेने का अवसर भी देता है।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!