Edited By Tanuja,Updated: 19 Jan, 2025 05:53 PM
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में चरमपंथियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला करके उसे आग लगा दी। यह प्रांत वर्षों से हिंसा की चपेट में है।...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में चरमपंथियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला करके उसे आग लगा दी। यह प्रांत वर्षों से हिंसा की चपेट में है। ‘डॉन' समाचार पत्र की खबर के अनुसार, शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार चरमपंथियों ने केच जिले के तुरबत शहर के बाहरी इलाके में पुलिस चौकी पर हमला किया।
पुलिस अधिकारियों से सरकारी हथियार, रेडियो और अन्य उपकरण जब्त करने के बाद चरमपंथियों ने चौकी पर तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया, “जांच चौकी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।” हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने यह भी बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन हमलावर भाग गए।