जानिए बेनज़ीर हत्याकांड से जुड़ी खास बातें  (pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Aug, 2017 09:25 PM

facts about benazir bhutto murder case

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में पाकिस्तान में आज आतंकवाद निरोधक अदालत ने करीब 14 साल बाद फैसला सुनाया...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में पाकिस्तान में आज आतंकवाद निरोधक अदालत ने करीब 14 साल बाद फैसला सुनाया जिसमें पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया तथा 2  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को 17 साल जेल की सजा सुनाई। बेनज़ीर भुट्टो की रावलपिंडी में 27 दिसंबर 2007 को हत्या कर दी गई थी। वो शहर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं, उसी दौरान धमाका हुआ। इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर भुट्टो को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने के आरोप भी लगे थे। इस मामले की जांच कर रहे सरकारी वकील चौधरी जुल्फ़िकार अली की 2013 में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। 
आइए जानते हैं कि इस बहुचर्चित हत्याकांड के बारे में कुछ खास बातें...

PunjabKesari

1. बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में 5 लोगों करांची के ऐतज़ाज़ शाह, दक्षिणी वज़ीरिस्तान के शेर ज़मन लाढ़ा, रावलपिंडी के हसनैन गुल, एन रफ़ाक़त और चारसद्दा के रशीद अहम उर्फ तुराबी  के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर किए गए थे।  इनमें हसनैन का नाम, अमरीका की अलक़ायदा नेताओं की सूची में भी शामिल है। इसके अलावा दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सउद अजीज़ और खुर्रम शहज़ाद हैदर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में लापरवाही और घटनास्थल को तुरंत पानी से धुलने और साफ़ करने के भी आरोप हैं। जबकि पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर लापरवाही और बेनज़ीर को धमकी देने का आरोप है।

2. इस मामले में 7 अन्य अरोपी या तो मर चुके हैं या लापता है। चैधरी अज़हर के मुताबिक उन्होंने आत्मघाती हमलावर अकरमुल्ला की मौत की रिपोर्ट देखी है लेकिन ये जांच का हिस्सा है ही नहीं। जो लोग मारे गए हैं उनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का पूर्व मुखिया बैतुल्लाह मेहसूद का नाम शामिल है। अभियुक्तों पर हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। इनमें ऐतज़ाज़ नाबालिग हैं और अदालत उनकी सज़ा के बारे में फ़ैसला दे सकती है। इनके अलावा बाकी सभी बालिग हैं।
PunjabKesari
3. इस मामले में अधिकत सज़ा फ़ांसी या उम्रक़ैद की हो सकती है. अग़र पांचों अभियुक्तों पर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें वही सज़ा होगी जो मुख्य अरोपी को मिलेगी। हालांकि वो ऊपरी अदालत में इसके ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दायक कर सकते हैं। और अंत में राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर सकते हैं।

4. इन 5 अभियुक्तों को रावलपिंडी के अदियाला जेल में रख गया है। सउद अज़ीज़ और खुर्रम ज़मानत पर हैं। परवेज़ मुशर्रफ़ भी ज़मानत पर हैं और उन्हें सुरक्षा कारणों से अदालत में पेश होने से छूट मिली हुई है। विदेश में रहने के कारण पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का बयान नहीं लिया जा सका। इस मामले की सुनवाई आठ जजों वाली बेंच कर रही है। पूरे मुक़दमे के दौरान कुल नौ रिपोर्टें अदालत में दाख़िल की गईं।अभियोजन ने सबूतों, डीएनए रिपोर्टों आदि के 88 दस्तावेज़ अदालत को मुहैया कराए। गवाहों के बतौर 68 लोगों के बयान लिए गए, जिनमें ज़्यादातर आम लोग हैं।
PunjabKesari
5. मामले में औपचारिक रूप में सेना ने कुछ नहीं कहा है। आईएसआई के एक गवाह ने शुरू में कहा था कि उसने बैतुल्लाह और एक अन्य व्यक्ति के बीच बातचीत को रिकॉर्ड किया था। सबसे पहले इस मामले की जांच पंजाब पुलिस ने की थी, जिसमें उसने एक धमाके की बात कही थी, लेकिन जब इसे संघीय जांच एजैंसी को सौंपा गया तो उसने कहा कि फ़ारेंसिक रिपोर्ट के अनुसार दो विस्फ़ोट हुए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!