Breaking




फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, कैंसर के कारण दुनिया को अलविदा कह गई ये एक्ट्रेस

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Mar, 2025 11:01 AM

famous actress said goodbye to the world due to cancer

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है, जिसने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। बेल्जियम की फेमस एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन (Emilie Dequenne) का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन रविवार को पेरिस के एक अस्पताल में हुआ

इंटरनेशनल डेस्क: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है, जिसने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। बेल्जियम की फेमस एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन (Emilie Dequenne) का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन रविवार को पेरिस के एक अस्पताल में हुआ, जहां वह एक दुर्लभ और गंभीर कैंसर से जूझ रही थीं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में गहरा शोक छा गया है। एमिली डेक्वेन की बीमारी की जानकारी उनके परिवार और एजेंट द्वारा दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा (Adrenocortical carcinoma) नामक दुर्लभ कैंसर से पीड़ित थीं, जो अधिवृक्क ग्रंथि के बाहरी परत में विकसित होता है। यह एक प्रकार का कैंसर है, जो शरीर में स्टेरॉयड हार्मोन का उत्पादन करने वाली ग्रंथि से संबंधित होता है। उन्होंने 2023 में खुद इस बीमारी के बारे में खुलासा किया था और तब से इस बीमारी से लड़ रही थीं। दुर्भाग्यवश, रविवार को उन्होंने पेरिस में स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली।

फिल्मी करियर में दर्ज की यादगार छाप

एमिली डेक्वेन ने अपने करियर की शुरुआत डार्डेन ब्रदर्स की फिल्म 'रोसेटा' से की थी, जो उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। इसके अलावा, फिल्म 'रोसेटा' को गोल्डन पाम अवार्ड भी मिला, जो फिल्म उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है। एमिली डेक्वेन को मुख्य रूप से फ्रेंच सिनेमा में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाना जाता था। 2009 में आई उनकी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और 2012 की ड्रामा फिल्म 'अवर चिल्ड्रन' में उनके अभिनय को सराहा गया।

यादगार फिल्में और पुरस्कार

अपने करियर में एमिली डेक्वेन ने 'ब्रदरहुड ऑफ द वुल्फ', 'क्लोज', 'नॉट माई टाइप', और 'मिस्टर ब्लेक योर सर्विस!' जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया। उनके अभिनय में हमेशा एक गहरी भावनात्मकता और संजीदगी देखने को मिलती थी, जो उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बनाती थी। साल 2024 में, डार्डेन ब्रदर्स के साथ अपनी 25वीं सालगिरहि मनाने और 'सर्वाइव' फिल्म को प्रमोट करने के लिए वह कान फिल्म फेस्टिवल में भी आई थीं। हालांकि, इस दौरान उनकी बीमारी के कारण वह कमजोर दिख रही थीं, लेकिन अपनी बीमारी के बावजूद उन्होंने अपनी फिल्म के प्रचार में भाग लिया। 'सर्वाइव' फिल्म में उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखा गया था।

एमिली डेक्वेन का निधन
उनके निधन के बाद से सिनेमा जगत और उनके फैंस गहरे शोक में डूबे हुए हैं। एमिली डेक्वेन ने जो प्रभाव छोड़ा है, वह सदियों तक याद रखा जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसी अदाकारा को खो दिया है, जिनकी कला और व्यक्तित्व दोनों ही अनमोल थे।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!