इस फेमस सिंगर की गई आंखों की रोशनी, नहीं दिखेगा अब कुछ भी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 08:03 PM

famous singer lost his eyesight due to drug addiction

हॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र एल्टन जॉन ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं और शराब की लत के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई और उन्हें अब कुछ भी नहीं दिखेगा।

इंटरनेशनल डेस्क: हॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र एल्टन जॉन ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं और शराब की लत के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई और उन्हें अब कुछ भी नहीं दिखेगा। हालांकि, अब वह अपने जीवन को पूरी तरह से जीना चाहते हैं और कम से कम 20 साल और जीने की इच्छा रखते हैं। 78 वर्षीय एल्टन जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी मृत्यु के बारे में बात करना पसंद नहीं है, लेकिन वह यथार्थवादी बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मेरी उम्र लंबी होगी और मैं कम से कम 20 साल और जीवित रहूंगा। लेकिन जब आपको किसी गाने के जरिए यह अहसास कराया जाता है कि समय सीमित है, तो यह बहुत भावुक कर देने वाला होता है।"

यह गाना दे गए आंसू

एल्टन जॉन ने बताया कि जब वह अपना नया गाना When This Old World Is Done With Me रिकॉर्ड कर रहे थे, तो वह इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा, "जब आप 77 साल के हो जाते हैं और आपके पास परिवार और दो बच्चे होते हैं, तो आपको अपनी जिंदगी को लेकर गंभीर होना पड़ता है।"

PunjabKesari

नशीली दवाओं की लत से जूझते रहे साल

एल्टन जॉन ने अपनी जिंदगी के उस मुश्किल दौर के बारे में भी खुलकर बात की जब वह नशे और शराब की लत में डूब चुके थे। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मैं तुरंत नहीं मरने वाला, लेकिन अगर मैं इसी रास्ते पर चलता रहा, तो मेरा जीवन जल्द ही समाप्त हो जाएगा। मेरी आंखें खुल गईं और मैंने इस लत से बाहर निकलने का फैसला किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी जिंदगी अचानक आसान हो गई। मैं कई तरह के संघर्षों और ऑपरेशन से गुजरा हूं और मेरी आंखों की रोशनी भी चली गई।"

घाना म्यूसिक ही बना सहारा

एल्टन जॉन का कहना है कि संगीत ही वह जरिया है जिससे उन्होंने खुद को संभाला और बेहतर महसूस किया। उन्होंने बताया कि ब्रांडी कार्लाइल के साथ मिलकर उन्होंने नया एल्बम Who Believes in Angels तैयार किया, जिससे उन्हें अपनी नई पहचान मिली। उन्होंने कहा, "मैंने पुराने एल्टन जॉन को पीछे छोड़ दिया है और अब मैं एक नए सफर की शुरुआत कर रहा हूं।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!