ग्रीस में किसानों ने ट्रैक्टरों से यातायात किया अवरुद्ध , पुलिस के साथ हाथापाई की

Edited By Tanuja,Updated: 20 Feb, 2025 11:15 AM

farmers block traffic with tractors scuffle with police in greece

यूनान( Greece) के दूसरे सबसे बड़े शहर तेसालोनिकी ( Thessaloniki) में बुधवार देर रात प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस के साथ झड़प...

International Desk: यूनान( Greece) के दूसरे सबसे बड़े शहर तेसालोनिकी ( Thessaloniki) में बुधवार देर रात प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इससे पहले उन्होंने उस स्थान के पास सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया, जहां प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस भाषण दे रहे थे।

 

इस घटना में किसी के घायल होने या गिरफ्तारी की तत्काल कोई खबर नहीं है। मध्य यूनान से 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारी लगभग 50 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ उत्तरी शहर पहुंचे। काले झंडे दिखाते हुए किसानों ने आपातकालीन लाइटें जलाकर रात को रैली के दौरान तेसालोनिकी में मुख्य सड़कों को अपने ट्रैक्टरों से अवरुद्ध किया।

 

हाल के महीनों में पूरे यूरोप में किसानों ने इसी तरह की शिकायतें और प्रदर्शन किए हैं। यूनान में कृषि संघ कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले फसल नुकसान सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार से समर्थन की मांग की गई है। मध्य यूनान के तेसली में आंदोलन ने गति पकड़ ली है, जहां किसान अब भी 2023 के आखिर में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद के विषम हालात से जूझ रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!