mahakumb

क्या आपने कभी देखी है इतनी मोटी काली पैंथर? गर्भवती नहीं फिर इतनी मोटी क्यों? Video देख हैरान हुए लोग

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Mar, 2025 04:27 PM

fat black panther seen in chengdu zoo of china

दुनिया में कई अनोखे जानवर देखने को मिलते हैं लेकिन चीन के चेंगदू चिड़ियाघर में रहने वाली एक काली पैंथर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। आमतौर पर पैंथर अपनी फुर्ती और ताकत के लिए जाने जाते हैं लेकिन यह पैंथर अपनी भारी-भरकम काया के कारण चर्चा में है।...

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया में कई अनोखे जानवर देखने को मिलते हैं लेकिन चीन के चेंगदू चिड़ियाघर में रहने वाली एक काली पैंथर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। आमतौर पर पैंथर अपनी फुर्ती और ताकत के लिए जाने जाते हैं लेकिन यह पैंथर अपनी भारी-भरकम काया के कारण चर्चा में है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

 

यह भी पढ़ें: परफ्यूम बना जानलेवा: TikTok के खतरनाक ‘Chroming Challenge’ ने ली 11 वर्षीय मासूम की जान

 

मोटापा बढ़ने की वजह क्या है?

चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक यह एक उम्रदराज मादा पैंथर है और यह गर्भवती नहीं है। असल में इसका मेटाबॉलिज्म ठीक से काम नहीं कर रहा जिससे इसका वजन तेजी से बढ़ गया। इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए अब इसकी डाइट में बदलाव किया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि इसके भोजन में बीफ और अन्य भारी आहार की मात्रा कम कर दी गई है।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instaclips9ja (@instaclips9ja)

 

 

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस पैंथर की तस्वीरें वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स ने इस पर मजेदार और गंभीर दोनों तरह की टिप्पणियां कीं। कुछ लोगों ने इसे देखकर हंसी उड़ाई तो कुछ ने चिड़ियाघर प्रशासन पर सवाल खड़े किए। एक यूजर ने लिखा, "पहले तो लगा यह गर्भवती है लेकिन फिर सच्चाई जानकर हैरान रह गया!" वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, "क्या इसने कोई इंसान खा लिया?"

 

यह भी पढ़ें: चश्मा लगाए और यूनिफॉर्म पहने छात्रों का लग्जरी कार चलाते हुए Video वायरल, Traffic नियमों की जमकर उड़ा रहे धज्जियां

 

इसके अलावा कई लोगों ने चिंता जताते हुए चिड़ियाघर प्रशासन पर जानवरों की सही देखभाल न करने का आरोप लगाया और इस मामले की जांच की मांग की। वहीं इस घटना ने एक बार फिर से चिड़ियाघरों में जानवरों की देखभाल और उनके खानपान को लेकर बहस छेड़ दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!