Trending: पिता ने पहली बार काटी दाढ़ी, सदमे में आए बच्चों ने दिए ऐसे रिएक्शन, Video देख हो जाएंगे लोटपोट

Edited By Tanuja,Updated: 21 Sep, 2024 05:41 PM

fathers surprise children with clean shaven look video viral

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे बच्चों का अपने पिता के क्लीन शेव लुक पर मजेदार और मासूमियत भरा रिएक्शन दिखाया गया है।

International Desk: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे अपने पिता के क्लीन शेव लुक पर अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर पर @Am_Blujay नामक अकाउंट से साझा किया गया है, और इसे अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो में दिखाए गए विभिन्न क्लिप्स में बच्चों की सहज और क्यूट प्रतिक्रियाएं दिल जीतने वाली हैं, जिनमें कुछ बच्चे तो अपने पिता को पहचानने से इनकार कर देते हैं, और कुछ अपनी पहचान खो जाने के डर से रोने लगते हैं।

 

Kids reaction after seeing their dads without a beard for the first time.. pic.twitter.com/M7jRYLmNmC

— The Instigator (@Am_Blujay) September 19, 2024


वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह छोटे बच्चे, जो अपने पिता को दाढ़ी में देखने के आदी हैं, उनके क्लीन शेव होने पर उन्हें पहचान नहीं पाते। बच्चे अक्सर अपने माता-पिता को उनके चेहरे के विशेष लुक से पहचानते हैं। जब पिता अचानक बिना दाढ़ी के सामने आते हैं, तो बच्चों को समझ नहीं आता कि ये वही शख्स हैं या कोई और। इसका परिणाम होता है चौंकाने वाले रिएक्शन, जहां बच्चे सदमे में आ जाते हैं, और उनकी मासूमियत भरी प्रतिक्रियाएं देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं।

 ये भी पढ़ेंः 13 वर्ष बाद पहला मामलाः अमेरिकी राज्य में कैदी को घातक इंजेक्शन लगाकर दी गई मौत की सजा


इस वीडियो को देखकर लोग न केवल हंस रहे हैं, बल्कि इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा भी कर रहे हैं। एक यूजर ने हंसी मजाक में कहा, “दूसरे बच्चे का रिएक्शन सबसे बेहतरीन है, उसने तो जैसे दुनिया ही बदल दी हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब समझ आया कि बिना दाढ़ी वाले पुरुषों पर भरोसा क्यों नहीं करना चाहिए।”वीडियो की अपार लोकप्रियता की एक बड़ी वजह यह है कि बच्चे बेहद मासूम और अप्रत्याशित होते हैं, और उनकी प्रतिक्रियाएं देखने वालों को गुदगुदाने के साथ-साथ, बच्चों की दुनिया की मासूमियत और उनके नजरिए को भी समझने का मौका देती हैं।

ये भी पढ़ेंः US का दावाः लेबनान पेजर ब्लास्ट में इजराइल का हाथ; 15 साल से रची जा रही थी हमले की साजिश, भारत के बिजनेसमैन से भी जुड़े तार

क्यों होता है ऐसा?
बच्चों की पहचानने की क्षमता उनके मस्तिष्क के विकास पर निर्भर होती है, और वे चेहरे के भौतिक रूप, जैसे दाढ़ी, मूंछ या हेयरस्टाइल से पहचान करते हैं। इसलिए जब पिता अचानक अपने चेहरे का लुक बदल देते हैं, तो बच्चे उलझन में पड़ जाते हैं और उन्हें लगता है कि यह कोई और व्यक्ति है जो उनके पिता जैसा दिखता है। यह स्थिति कई बार उनके लिए काफी तनावपूर्ण हो जाती है, जिससे वे रोने या चौंकने लगते हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है, जहां कई लोग अपने बच्चों के साथ इसी तरह के मजेदार लम्हों को कैद कर साझा कर रहे हैं, और यह ट्रेंड जल्द ही और भी लोकप्रिय हो सकता है।

 

4o

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!