Breaking




अमेरिका में फिर प्लेन क्रैश: उड़ान भरते ही  Boeing विमान के इंजन में लग गई भीषण आग (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 02 Mar, 2025 05:23 PM

fedex cargo plane engine on fire video

अमेरिका में हाल के दिनों में कई विमान हादसे सामने आए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब FedEx का एक मालवाहक विमान न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से उड़ान भरने के...

Washington: अमेरिका में हाल के दिनों में कई विमान हादसे सामने आए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब FedEx का एक मालवाहक विमान न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर हो गया । इसकी वजह विमान से पक्षी का टकराना और इंजन में आग लगना  बताई जा रही है। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के बंदरगाह प्राधिकरण और FedEx के मुताबिक, उड़ान भरते ही पक्षी विमान के दाहिने इंजन से टकरा गया, जिससे अचानक आग लग गई । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि  शनिवार सुबह 8:00 बजे (स्थानीय समय) विमान के इंजन से आग की लपटें उठने लगीं । पायलटों ने तत्काल निर्णय लेते हुए विमान को वापस एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया।  

 

जैसे ही  Boeing 767-3S2F विमान सुरक्षित लैंड हुआ ,  एयरपोर्ट पर मौजूद फायर ट्रकों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।  फ्लाइट डेटा के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के सिर्फ 9 मिनट बाद (सुबह 8:07 बजे) आपात लैंडिंग की । सौभाग्य से इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ । सुरक्षा कारणों से कुछ देर के लिए हवाई यातायात रोका गया, लेकिन जल्द ही संचालन फिर से शुरू कर दिया गया।  FedEx के प्रवक्ता ने कहा "हमारे पायलटों ने स्थिति को समझदारी से संभाला और सुरक्षित लैंडिंग करवाई। हम अपने चालक दल और बचाव दल की त्वरित कार्रवाई के लिए आभारी हैं।" 

 

 
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका में कई हवाई घटनाएं सामने आई हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने  अमेरिका में विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं । 

  • -  25 फरवरी : शिकागो मिडवे एयरपोर्ट पर  Southwest Airlines का विमान रनवे पर एक निजी जेट से टकराने से बाल-बाल बचा।  
  • - 24 फरवरी : डेल्टा एयरलाइंस  की फ्लाइट को अटलांटा लौटना पड़ा क्योंकि केबिन में अचानक धुआं भर गया ।  
  • - फरवरी की शुरुआत : एक  ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर  वाणिज्यिक विमान से टकरा गया, जिससे 67 लोगों की मौत हो गई।  
     

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!