रूस-यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध जारी, कई गांवों को किया नष्ट

Edited By Rahul Rana,Updated: 15 Dec, 2024 10:07 AM

fierce war continues between russia and ukraine many villages destroyed

रूसी सेना की तेजी से बढ़त के बीच यूक्रेन ने अपने पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में सुरक्षा की देखरेख करने वाले कमांडर को बदल दिया है। एक अधिकारी के अनुसार जनरल आलेक्जेंडर टार्नावस्की को जनरल आलेक्जेंडर लुट्सेंको की जगह आपरेशनल और टैक्टिकल ग्रुप डोनेट्स्क...

इंटरनेशनल डेस्क। रूसी सेना की तेजी से बढ़त के बीच यूक्रेन ने अपने पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में सुरक्षा की देखरेख करने वाले कमांडर को बदल दिया है। एक अधिकारी के अनुसार जनरल आलेक्जेंडर टार्नावस्की को जनरल आलेक्जेंडर लुट्सेंको की जगह आपरेशनल और टैक्टिकल ग्रुप डोनेट्स्क का प्रमुख नियुक्त किया गया है। यूक्रेन अब युद्ध के मैदान में बैकफुट पर आ गया है और रूस की सेना तेजी से आगे बढ़ रही है। यूक्रेन ने शनिवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने पोक्रोव्स्क के आसपास के गांवों में कई यूक्रेनी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

सीरिया में रूस ने सैनिकों को वापस बुलाया

रूस ने उत्तरी सीरिया के मोर्चों और अल्वाइट पर्वतीय क्षेत्र में तैनात अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है लेकिन इन सैन्य अड्डों को छोड़ने की कोई योजना नहीं बनाई है। रूस का कहना है कि वह इन अड्डों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने के लिए बनाए रखना चाहता है। रूस ने इन सैन्य अड्डों को बशर अल-असद सरकार को समर्थन देने के लिए स्थापित किया था क्योंकि असद और उनके पिता हाफिज अल-असद के रूस के साथ गहरे रिश्ते रहे हैं।

रूसी सैन्य अड्डों से भारी सामान भेजा गया

रूस ने सीरिया से कुछ भारी सामान अपने सैन्य अड्डों से रूस भेजा है। शुक्रवार को आई सेटेलाइट तस्वीरों में देखा गया कि दो मालवाहक विमान एंतोनोव एएन-124 में सामान का लदान हो रहा था जिनमें से एक विमान शनिवार को उड़कर रूस के लिए रवाना हो गया। यह विमान दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है। सूत्रों के अनुसार कई बड़े सीरियाई अधिकारी रूस के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर वे रूसी अड्डों पर शरण ले सकते हैं।

रूसी अड्डों के बारे में रूस की सीरिया के नए शासकों से होगी बात 

रूस के क्रेमलिन ने कहा है कि वह सीरिया के नए शासकों से सैन्य अड्डों के बारे में बात करेगा। रूस चाहता है कि सीरिया के नए शासकों के साथ भी उसके अच्छे संबंध बने रहें और उसके सैन्य अड्डे वहां पर कायम रहें। रूस की मौजूदगी सीरिया की सुरक्षा और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है लेकिन अमेरिका सीरिया में अपनी प्रभाव बढ़ाना चाहता है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि अमेरिका ने सीरिया के नए शासकों से संपर्क स्थापित कर लिया है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!