डोनाल्ड ट्रंप बोले- कनाडा के नए प्रधानमंत्री के साथ पहली वार्ता 'अत्यंत सार्थक' रही

Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Mar, 2025 05:30 PM

first talks with canada new prime minister were  extremely fruitful   trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ उनकी पहली फोन वार्ता "बहुत सार्थक" रही। इस दौरान कार्नी ने कहा कि ट्रंप ने निजी और सार्वजनिक रूप से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया, लेकिन दोनों...

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ उनकी पहली फोन वार्ता "बहुत सार्थक" रही। इस दौरान कार्नी ने कहा कि ट्रंप ने निजी और सार्वजनिक रूप से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया, लेकिन दोनों देशों के रिश्ते अब बदल चुके हैं।

PunjabKesari

यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार युद्ध की घोषणा की है और कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने के लिए आर्थिक दबाव डालने की धमकी दी है, जिस पर कनाडा ने नाराजगी जताई। हालांकि, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर या सार्वजनिक रूप से इस बातचीत का कोई उल्लेख नहीं किया।

ट्रंप ने कहा, "हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मार्क ने मुझे फोन किया था... उनके देश में चुनाव होने वाले हैं। देखते हैं क्या होता है।" इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री कार्नी को गवर्नर नहीं कहा, जबकि उन्होंने पहले के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कहा था।

PunjabKesari

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दोनों पक्ष कई मुद्दों पर सहमत हैं और कनाडा में होने वाले आगामी चुनाव के बाद राजनीति, व्यापार और अन्य पहलुओं पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की जाएगी, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि कुछ शुल्क लगाए जाएंगे।

वहीं कार्नी ने कहा कि ट्रंप ने यह नहीं कहा कि वह इस्पात, एल्युमीनियम, ऑटोमोबाइल और अन्य उत्पादों पर लगाए गए शुल्क वापस लेंगे। यह स्पष्ट है कि अमेरिका अब एक विश्वसनीय भागीदार नहीं है। हालांकि, यह संभव है कि बातचीत के जरिए हम विश्वास बहाल कर सकें, लेकिन हम पीछे नहीं हट सकते।"

कार्नी ने बातचीत को सकारात्मक, सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया। हम बिल्कुल यही चाहते हैं।" इसके साथ ही कार्नी ने यह घोषणा की कि वह 28 अप्रैल को कनाडा में होने वाले चुनाव के बाद अमेरिका के साथ नए आर्थिक और सुरक्षा संबंधों पर व्यापक वार्ता शुरू करेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!