अमेरिका में डेमोक्रेटिक सांसदों को उनके घर बम से उड़ाने की मिली धमकी

Edited By Tanuja,Updated: 29 Nov, 2024 11:30 AM

five democratic us lawmakers receive bomb threats at home

अमेरिका में कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के चार सांसदों को बृहस्पतिवार को उनके घरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह जानकारी सांसदों और उनके कार्यालयों ने साझा की...

Washington: अमेरिका में कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के चार सांसदों को बृहस्पतिवार को उनके घरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह जानकारी सांसदों और उनके कार्यालयों ने साझा की। जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधि सभा के सदस्य जिम हिम्स,  जो कोर्टनी,  जॉन लार्सन, और  जहाना हेस* ने इस तरह की धमकियां मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, पुलिस ने इन सांसदों की संपत्तियों पर विस्फोटक सामग्री का कोई सबूत नहीं पाया है। राज्य से प्रतिनिधि सभा के पांचवें डेमोक्रेटिक सदस्य रोसा डेलाउरो और कनेक्टिकट से पार्टी के दो सीनेटरों को भी धमकियां मिली हैं या नहीं, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।   

 

ये भी पढ़ेंः-मैक्रों ने पहली बार कबूला- 1944 में फ्रांसीसी सैनिकों ने अफ्रीकी सैनिकों का किया नरसंहार

 

इससे पहले बुधवार को अमेरिका में कैबिनेट स्तर के मनोनीत और शीर्ष प्रशासनिक पदों पर नियुक्त अधिकारियों और उनके परिवारों को भी धमकियां मिलने की खबरें आई थीं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन धमकियों को गंभीरता से ले रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।  फिलहाल धमकियों के स्रोत और मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि वे सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!