Edited By Tanuja,Updated: 11 Feb, 2025 08:37 PM
![five killed in suicide bomb blast in northeastern afghanistan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_54_273663723afganistanblast-ll.jpg)
उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार को एक बैंक के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए...
Kabul: उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार को एक बैंक के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस प्रवक्ता जुमाउद्दीन खाकसर ने बताया कि यह हमला कुंदुज प्रांत में काबुल बैंक की एक शाखा के पास हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों में बैंक का एक गार्ड भी शामिल है।
अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और खाकसर ने कहा कि पुलिस हमले की साजिश रचने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। खाकसर ने कोई और जानकारी नहीं दी। पूर्व में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों ने पूरे अफ़गानिस्तान में बम विस्फोट किए हैं, हालांकि अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा सत्ता पर काबिज होने के बाद से आत्मघाती हमले बेहद कम हो गए हैं।