International news: विदेशी निवेशकों ने इस सप्ताह Indian Market में बंपर पैसा किया इनवेस्ट

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jul, 2024 01:12 PM

foreign investors infuse rs 15 420 crore in indian markets this week

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का जुलाई माह  मेंभारतीय इक्विटी यानी शेयर बाजारों में बंपर निवेश जारी है। नेशनल सिक्योरिटीज...

International news: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का जुलाई माह मेंभारतीय इक्विटी यानी शेयर बाजारों में बंपर निवेश जारी है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (NSDL ) के डाटा अनुसार 19 जुलाई तक FPI घरेलू इक्विटी बाजारों में 30,772 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2024 में शुद्ध FPI निवेश 33,973 करोड़ रुपS हो गया है।

PunjabKesari

इससे पहले जून में भी FPI ने 26,565 करोड़ रुपए का निवेश किया था। पिछले सप्ताह FPI ने इक्विटी बाजारों में 15,420 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके साथ 2024 में FPI का भारत में कुल निवेश 1,30,138 करोड़ रुपए हो गया है। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है कि बेहतर तिमाही नतीजों और बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के चलते बीते सप्ताह बाजारों में मजबूत रही है। आने वाले सप्ताह में FPI निवेश अस्थिर रह सकता है।

PunjabKesari

बीते सप्ताह भारत समेत ब्राजील, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के बाजारों में FPI ने निवेश किया। दूसरी ओर, ताइवान, थाइलैंड और वियतनाम के बाजारों से निकासी की गई। घरेलू बांड या डेट बाजारों की बात करें तो एफपीआई 19 जुलाई तक 13,573 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। इससे पहले जून में बॉन्ड बाजारों में 14,955 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। 2024 में अब तक डेट बाजारों में एफपीआई का कुल निवेश 82,198 करोड़ रुपये हो गया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!