विदेश मंत्री जयशंकर ने कतर के PM से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jul, 2024 08:27 AM

foreign minister jaishankar met the pm of qatar

विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को दोहा में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की जिसमें राजनीति, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंध से जुड़े...

दोहाः विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को दोहा में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की जिसमें राजनीति, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंध से जुड़े मुद्दों पर जोर दिया गया। यहां एक दिवसीय यात्रा के तहत पहुंचे जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी शेख मोहम्मद के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया। शेख मोहम्मद के पास विदेश मंत्री का भी प्रभार है। 

जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “आज दोपहर दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री थानी से मिलकर खुशी हुई। महामहिम अमीर तक उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दी गईं शुभकामनाएं पहुंचाईं।'' उन्होंने कहा, “राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। गाजा स्थिति पर उनकी साझा अंतर्दृष्टि की सराहना करते हैं।'' 

विदेश मंत्री ने कहा, ''हम भारत-कतर संबंधों को और बेहतर बनाने तथा आपसी हितों के मुद्दों पर निरंतर बातचीत की आशा करते हैं।'' कतर की समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों नेताओं ने साझा हितों के कई मुद्दों के अलावा दोनों देशों के बीच सहयोग संबंधों और उन्हें समर्थन देने तथा विकसित करने के तौर-तरीकों की समीक्षा की। जयशंकर की यह यात्रा भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर द्वारा रिहा किये जाने के साढ़े चार महीने बाद हो रही है, जिन्हें अगस्त 2022 में गिरफ्तार होने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी। प्रोटोकॉल प्रमुख इब्राहिम फखरू ने विदेश मंत्री जयशंकर का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। 

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को नयी दिल्ली में कहा, ''विदेश मंत्री की यह यात्रा दोनों देशों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने में सक्षम बनाएगी।'' इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 से 15 फरवरी तक कतर दौरे के दौरान अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से चर्चा की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, ''भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!